वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पोषण कार्यशाला: भोजन में पोषण तत्वों का समावेश: भारद्वाज -

पोषण कार्यशाला: भोजन में पोषण तत्वों का समावेश: भारद्वाज

हरमुद्दा
नीमच, 7 सितंबर। किशोरी बालिकाओं को अपने पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। भोजन में पोषण तत्वों का समावेश कर स्वस्थ्य जीवन व्यतित करें।
यह विचार महिला एवं बल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार भारद्वाज
ने व्यक्त किए। श्री भारद्वाज सीताराम जाजू महाविद्यालय मे आयोजित पोषण सेमिनार में मौजूद थे। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित पोषण माह 2019 की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम की जानकारी दी।

एनीमिया से बचाव के लिए रहे जागरूक

संभागीय समन्वयक, न्युट्रीशनल इन्टरनेशनल उज्जैन अशीष पुरोहित ने किशोरी बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनीमिया एवं खून की कमी के लक्षण एवं उनसे होने वाले परिणामों, एनीमिया से बचाव हेतु महत्वपुर्ण जानकारी बालिकाओं को प्रदाय की गई।
प्रोग्राम मैनेजर रमेश मेनन ने पोषक तत्वों का महत्व बताते हुए उन्हे भोजन में सम्मिलित करने हेतु जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. मीना हरित, डॉ. लीना चौधरी ने भी पोषण पर प्रकाश डाला।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

कार्यशाला में पोषण जागरूकता पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कु.शिवानी पंवार, कु. अनिता कुवंर, कु. ज्योति अहिरवार, कु. रेखा नाथ, कु. यशोदा धाकड, कु. दिव्या अहिर, कु. आशा नामारा, कु. श्रीया धनगर, आरती शर्मा, कृतिका सेन, निकिता गुर्जर, आरती सान्वी, सोना बैरागी, निर्मला भाटी, पद्मा नागदा, एवं प्रिया नागदा द्वारा प्रश्‍न का सही उत्तर देने पर मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला में स्वस्थ्य भारत प्रेरक, टाटा इन्सट्युट सुश्री मीनाक्षी पटेल, मनीषा भरंग, शीला पाटीदार, डॉ. समता चौहान, रश्मि वर्मा, प्रो.विजया बधवा, दीपिका नामदेव, विनोद जावरिया, सत्यपालसिंह, योगेश साहु उपस्थित थे। संचालन सुभाष गवई ने किया। आभार डॉ. साधना सेवक ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *