स्वरोजगारियों का मोटर रिवाईंडिंग एवं डेयरी फार्मिंग का डियां प्रशिक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 24 सितंबर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शाजापुर एवं आगर-मालवा जिले के स्वरोजगारियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। शाजापुर जिले के 24 स्वरोजगारियों को इलेक्ट्रिक मोटर रिवाईंडिंग एवं मरम्मत का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह आगर-मालवा जिले के 35 हितग्राहियों को डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था।
दोनों प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर अग्रणी बैंक शाजापुर जिला प्रबंधक राजेश श्रीधर देशपाण्डे, आगर-मालवा विजय एम. शेन्डे, आरसेटी राजगढ़ के निदेशक राजेन्द्र वर्मा, आरसेटी शाजापुर के निदेशक एमएल वर्मा, एफएलसी केसी शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. कायम सिंह, उपसंचालक कृषि आरपीएस नायक, जिला प्रबंधक महेन्द्र व्यास सहित गेस्ट फैकल्टी पीके नामदेव उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों को समापन के अवसर पर प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया।