मंदसौर में यातायात पुलिस की मनमानी : पैदल जाने की कहते और उठा लेते गाड़ी, काट रहे मनमाना चालान
हरमुद्दा
मंदसौर, 22 अप्रैल। मंदसौर का यातायात अमला इन दिनों दवाई लेने जाने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ रहा हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की एक ओर परेशानी सामने आई कि वे गाड़ी लेकर दवाई लेने आते हैं। इस दौरान उन्हें बीपीएल चौराहे पर रोक लिया जाता है और उनको पैदल ही जाकर दवा लाने के लिए बोला जाता है।
जब गाड़ी वाला दवाई लेकर वापस आता है तो उसकी गाड़ी मौके पर नहीं मिलती हैं। बाद में पता चलता है कि गाड़ी यातायात की क्रेन उठाकर यातायात थाने ले गयी है। जब दवाई खरीदने वाला व्यक्ति यातायात थाने पहुचता है तो उसका मनमाना चालान काट दिया जाता है।