श्रीलंका में 6 धमाके 165 की मौत, PM ने बुलाई आपात बैठक
श्रीलंका। श्रीलंका राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन तीन चर्च और तीन होटल को निशाना बनाते हुए 6 बम धमाके हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार इन धमाकों में 165 लोगों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कोलंबो में 40 लोग मारे गए, जबकि 295 लोग घायल हुए हैं, वहीं कटुआपिटिया में 93 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाट्टिकालोआ में 32 की मौत और 68 लोग घायल हुए हैं। हालांकि श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से इस धमाके में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। जानकारी के अनुसार बम धमाके बेहद भीषण थे, जिसमें हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
आपात बैठक
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है।
मोदी ने की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।