विद्यार्थियों ने लिया प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द
🔳 वाटर फिल्टर प्लांट के बारे में जाना
हरमुद्दा
नीमच, 10 दिसंबर। संकुल केन्द्र शासकीय उमावि सी.आर.पी.एफ. नीमच के हाई स्कूल एवं उ.मा.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक रूप से ज्ञानवर्धक और वैयक्तिक विकास के अवसर के लिए विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
संकुल प्राचार्य जेएच खिलजी ने बताया कि शा.उ.मा.वि. सी.आर.पी.एफ. के 70, शा.उ.मा.वि कराडिया महाराज के 105, शा.हाई स्कूल डूंगलावदा के 15 तथा शा.हाई स्कूल महुडिया के 42, कुल 232 विद्यार्थियों को रामझर महादेव वन क्षैत्र एवं हिंगोरिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के भ्रमण पर ले जाया गया ।
रामझर महादेव वन क्षैत्र पहुंच कर विद्यार्थियों को प्राकृतिक सौंदर्य एवं पेड पौधो के बारे में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई, जिसे विद्यार्थियों ने अपनी नोटबुक में लिखा। विद्यार्थियों ने वनो में घुमकर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद उठाया।शा.उ.मा.वि कराडिया महाराज के प्राचार्य सुजानमल मांगरिया एवं चारो विद्यालय के शिक्षकों इन्दिरा गेहलोत, वर्षा गोयल, नरेश भटनागर, पारसमल जौहरी, दुर्गा सोमानी, ललित जैन, अमरदीप भाटी ने पेड-पौधो की पहचान, उनके औषधीय गुणो, उपयोग व उनसे होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी । दोपहर में सभी विद्यार्थियों को एक स्थान पर एकत्रित किया गया ।
उत्साह के साथ बताई जानकारियां विद्यार्थियों ने
जिसमें एक-एक विद्यार्थी ने खडे होकर भ्रमण में जो सीखा, जिसमें पेडो के नाम, उनका उपयोग, उनके वैज्ञानिक नाम, उनके औषधीय गुणों के बारें में उत्साह के साथ बताया। संकुल प्राचार्य श्री खिलजी एवं स्टाफ सदस्यो द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
हिंगोरिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट की जानी गतिविधियां
नीमच शहरी क्षैत्र को शुद्ध पेयजल वितरण के लिए हिंगोरिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट देखने पहुंचे, फिल्टर प्लांट पर उपस्थित कर्मचारी सुरेश पंवार केमिस्ट ने पूरे फिल्टर प्लांट को दिखाकर जानकारी दी कि किस प्रकार जाजू सागर बांध एवं ठिकरिया बांध का पानी इस प्लांट तक 24 इंच मोटे पाईपो द्वारा पहुंचता है, फिर प्लांट में किस तरह पानी फिल्टर होकर घरो तक पहुचॅता है। विद्यार्थियों से भ्रमण कार्यक्रम को काफी ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया।