इंदौर कामाख्या एवं इंदौर नागपुर एक्सप्रेस का डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन तक विस्तार का शुभारंभ आज
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जनवरी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर कामाख्या एवं इंदौर नागपुर एक्सप्रेस का डॉ. अम्बेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ 23 जनवरी को होगा।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रतलाम मंडल द्वारा नए नए कार्य किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में 23 जनवरी से दो गाड़ियों का इंदौर से डॉ. अम्बेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ किया जा रहा है। गुरुवार को सांसद धार छतरसिंह दरबार, सांसद इंदौर शंकर लालवानी एवं विधायक-महू उषा ठाकुर द्वारा गाड़ी संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
🔳 23 जनवरी से गाड़ी संख्या 19305 इंदौर कामाख्या एक्सप्रेस प्रति गुरुवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 12.45 बजे चलकर इंदौर स्टेशन पर इसका आगमन प्रस्थान (13.45/13.55) होगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 26 जनवरी से कामाख्या से चलने वाली इंदौर (05.15/05.25) होते हुए प्रति मंगलवार को 06.05 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।
🔳 22 जनवरी से नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 नागपुर इंदौर एक्सप्रेस इंदौर (05.40/05.50) होते हुए प्रति गुरुवार को 06.35 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12929 इंदौर नागपुर एक्सप्रेस 28 जनवरी से प्रति मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर इंदौर (21.15/21.25) होते हुए पूर्वानुसार प्रति बुधवार को 08.25 बजे नागपुर पहुँचेगी।