आज से मुसीबत बढ़ाएगा तूफान अम्फान, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा निशाने पर

🔲 21 साल बाद फानी की तरह कहर बरपाएगा अम्फान

🔲 तूफान से निपटने के लिए केंद्र और राज्य तैयार

बुधवार, 20 मई। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका जताई है। तूफान के निशाने पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य हैं। तूफान से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। उल्लेखनीय है कि 21 साल बाद फानी तूफान की तरह यह तूफान कहर बरपाएगा। तूफान को लेकर की गई तैयारियों को लेकर केंद्र ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा भी की है।
एक ओर जहां पूरा देश कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए जूझ रहा है, वही पश्चिम बंगाल और उड़ीसा दोहरी मुसीबत से जूझने को विवश हैं। ज्ञातव्य है कि चक्रवाती तूफान अम्फान बंगाल की खाड़ी में उठा है। तूफान लगातार खतरनाक होता जा रहा है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यह बुधवार पश्चिम बंगाल तट से टकरा सकता है और वहां तबाही मचा सकता है। इस बीच बुधवार से ओडिशा में बारिश शुरू हो गई। आशंका तो यह भी जताई गई है कि यह तूफान साल 1999 में आए तूफान फानी की तरह शक्तिशाली और कहर बरपाने वाला हो सकता है। उल्लेखनीय है कि एक बैठक भी हुई है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, पीएम के प्रधान सलाहकार पी के सिन्हा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी शामिल हुए। अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।

कोलकाता ने बनाया स्पेशल कंट्रोल रूम

एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जा चुकी है। केंद्र सरकार भी पूरी नजर रखे हुए है। कोलकाता में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नंबर है – 033-2214-3024, 033-2214-1310, 033-2214-3230 और WhatsApp No. 9432624365. हावड़ा नगर निगम से 033-2637-1735 पर फोन लगाकर जानकारी मांगी जा सकती है। मेघायल में 0364-2502094 और 0364-2225289 पर कॉल कर मदद ले सकते है।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम.महापात्रा ने बताया तूफान बुधवार दोपहर बाद 175 से 195 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल के तट से टकराएगा। पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में भारी असर हो सकता है। इसी तरह ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में भारी नुक्सान की आशंका है। इस दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की बारिश भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *