फरार रोहित सेठी को देहरादून में चरस के साथ गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि सन्दीप तेल हत्याकांड में फरार 30000 का इनामी रोहित सेठी अवैध चरस के साथ देहरादून में गिरफ्तार किया गया है। उसे अब ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाया जाएगा।इधर रोहित सेठी की गिरफ्तारी पर देहरादून पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक को एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान अवैध चरस के साथ दीनदयाल पार्क बस स्टैंड पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े जाने पर पूछताछ पर पाया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना विजयनगर इंदौर मध्य प्रदेश में हत्या का मुकदमा चल रहा है, जिसमे गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक माह से इधर उधर घूम रहा है।
112 ग्राम अवैध चरस बरामद
पूछताछ पर अभियुक्त रोहित ने बताया कि यह मूल रूप से इंदौर मध्य प्रदेश का निवासी हैं। केबल का व्यवसाय है। इंदौर में करीब 70 प्रतिशत कस्टमर उसी के है तथा शेष अन्य केबल ऑप्टरर्स के है। इसी को लेकर अन्य लोग इनसे द्वेष रखते हैं। करीब एक महीना पहले एक केबल ऑपरेटर का शूटरों द्वारा मर्डर कर दिया गया था, जिसमे पुलिस द्वारा शूटर्स को पकड़ा गया था। उस मामले में मुझे भी हत्या के अभियोग में वांछित किया गया था, तब से मैं लगातार अपना घर छोड़कर इधर उधर पुलिस से छिपता हुआ घूम रहा हू, इससे पहले हरिद्वार में एक आश्रम में रुका हुआ था, करीब 15 दिन पहले सीढ़ी से उतरते समय पैर फिसलने से नीचे गिरने पर दाहिना हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। पहले से चरस पीने का शौकीन था, पहले कभी कभी पीता था, किन्तु जब से केस लगा तो रोज़ चरस पीने लगा, बरामद चरस आश्रम के एक बाबा से 15000 रुपये में खुद पीने के लिए खरीदी थी। एक महीने से बहुत डिप्रेशन में चल रहा था। बरामद चरस अपने पीने के लिए ही रखी थी। 24 फरवरी को अपना चेकअप कराने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून आया था, वहा से वापस हरिद्वार जाने के लिए बस के इंतज़ार में बैठा था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया।इ
इस संबंध में इंदौर पुलिस से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना विजयनगर इंदौर में हत्या सहित दो अभियोग पंजीकृत है, तथा अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही अभियुक्त के विरुद्ध की जा चुकी है। लगातार फरार होने की स्थिति में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वर्तमान मे मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इंदौर पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस देहरादून के लिए रवाना हो गयी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस ने देहरादून पुलिस को धन्यवाद दिया है तथा पुलिस टीम को उचित पारितोषिक देने की भी घोषणा भी की है।