एडीजी देशमुख का घोषित निरीक्षण आज : व्यवस्था तो सभी मिलेगी चाक-चौबंद, होगी शुरुआत

 लाइब्रेरी, पुलिस पेट्रोल पंप व पुलिसकर्मियों के लिए सस्ती भोजन व्यवस्था की होगी शुरुआत

 करीब 5 घंटे तक रतलाम में रहेंगे एडीजी

एडीजी योगेश देशमुख

हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) एवं उज्जैन आईजी योगेश देशमुख का घोषित निरीक्षण होगा। निरीक्षण के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद तो मिलेगी ही। इसके साथ ही लाइब्रेरी, पुलिस पेट्रोल पंप व पुलिस कर्मियों के लिए सस्ती भोजन व्यवस्था की शुरुआत होगी। पहली बार रतलाम आ रहे श्री देशमुख यहां करीब 5 घंटे रहेंगे।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया एडीजी देशमुख 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे बुधवार सुबह करीब 11 बजे रतलाम पहुंचेंगे। यहां वे कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें डीआईजी सुशांत सिंह, एसपी गौरव तिवारी के अलावा एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी, सीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे एसपी ऑफिस, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, कमांड रूम, साइबर सेल सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे।

गुणवत्ता के साथ मिलेगी छूट

एडीजी कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय के मध्य स्थापित इंडियन कॉफी हाउस (आईसीएच) का शुभारंभ भी करेंगे। एसपी तिवारी के अनुसार आईसीएच ने पुलिसकर्मियों को महज 60 रुपए में गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट व पुलिस विभाग में आने वाली चाय व स्वलापाहार में 30 फीसदी छूट भी दी जाएगी। अभी अकेले रहने वाले या प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भोजन के मामले में दिक्कत आती है। आईसीएच द्वारा पुलिस विभाग को प्रतिमाह 7 हजार रुपए किराया भी दिया जाएगा, जिसका पुलिस वेल्फेयर में उपयोग किया जाएगा।

आय का स्थायी स्रोत भी मिलेगा

रतलाम दौरे के दौरान एडीजी पुलिस वेल्फेयर के तहत सालाखेड़ी में पुलिस पेट्रोल पंप भी शुरू किया जा रहा है। इसका शुभारंभ एडीजी देशमुख करेंगे। इससे होने वाले आय का उपयोग रतलाम के पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देने तथा पुलिस परिवारों के कल्याण व कार्यक्रमों के लिए पहली बार रतलाम जिले को आय का स्थायी स्रोत भी मिलेगा। सालाखेड़ी में पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ होगा। इससे होने वाली आय का उपयोग पुलिस परिवार के कल्याण में होगा।

लाइब्रेरी में मिलेगा सामान्य ज्ञान की जानकारियों का खजाना

एसपी के अनुसार एडीजी पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन में बना गई लाइब्रेरी का शुभारंभ भी करेंगे। इसका पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों के अलावा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे व प्रशिक्षण ले रहे युवा कर सकेंगे। यहां सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *