नवाचार की एक कड़ी प्रायोगिक कार्य : रतलाम में मनेगा विज्ञान प्रायोगिक उत्सव 7 अप्रैल को
दसवीं के विद्यार्थी देंगे ऑनलाइन देंगे प्रायोगिक परीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा के विद्यार्थी 7 अप्रैल को ऑनलाइन प्रायोगिक परीक्षा देंगे। नवाचार की कड़ी में विज्ञान उत्सव मनाया जाएगा।
प्राचार्य जितेंद्र जोशी ने बताया कि 185 में से 150 से अधिक विद्यालयों के परीक्षार्थी एक ही समय प्रायोगिक परीक्षा देंगे। 10वीं विज्ञान के तीन प्रयोग जिनमे कई थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में सिलेबस में शामिल प्रयोग किए जाएंगे।
जिला स्तर से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक यही प्रयोग वेबेक्स पर LIVE किए जाएंगे। उसी समय विद्यालय में LED से जुड़े बच्चे अपने सक्रिय विज्ञान शिक्षको के माध्यम से संस्था में भी प्रयोग करेंगे।
गत वर्ष 125 स्कूलों में हुई थी यह गतिविधि
ये गतिविधि गत वर्ष 125 विद्यालयों में एक साथ की गई थी जिसमे विज्ञान शिक्षको ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह की थी।इस बार भी इस दिवस लेब को सजाया जा रहा है। सम्पूर्ण गतिविधि का एक फोटो और वीडियो जिला स्तर पर लिंक के माध्यम से भी बुलवाया जा रहा है।
महत्वपूर्ण प्रश्नों की क्लास वेबेक्स के माध्यम से देख पा रहे विद्यार्थी
उल्लेखनीय है कि रतलाम में 185 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में से 181 एलईडी से प्रतिदिन न सिर्फ जिला स्तर से प्रसारित महत्वपूर्ण प्रश्नों की क्लास वेबेक्स के माध्यम से देख पा रहे है। साथ ही जरूरत पढ़ने पर विमर्श पोर्टल से भी अध्ययन सामग्री देख पा रहे है। प्रायोगिक कार्य इसी नवाचार की एक कड़ी है।