विद्यार्थियों के लिए सुविधा :  पोलेटेक्निक कालेज का बनाया जाएगा नवीन भवन

 रिडेसिफिकेशन योजना के तहत बनाई जाएगी कार्ययोजना

 कालेज में शुरू होंगे रोजगारोन्मुखी नए कोर्स

हरमुद्दा
जावरा/रतलाम, 23 जुलाई। पोलेटेक्निक कालेज को रिडेसिफिकेशन योजना के तहत नए सिरे से  कार्ययोजना बनाई जाकर इंजीनियरिंग व पोलेटेक्निक कालेज भवन का निर्माण किया जाएगा l इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा l कालेज में रोजगारोन्मुखी नए कोर्स प्रारम्भ किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके।

यह निर्णय पोलेटेक्निक महाविद्यालय जावरा की संचालक मंडल की बैठक में लिए गए l बैठक में विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ,अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति उपस्थित रहे।

जिले का 1955 से संचालित है एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज

बैठक के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य जी.बी.बामनकर ने महाविद्यालय के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सन 1955 से स्थापित जिले के  एकमात्र पोलेटेक्निक महाविद्यालय में चार ब्रांच संचालित हो रही है l बैठक में महाविद्यालय के मरम्मत व जीर्णोद्धार किये जाने पर कलेक्टर ने रिडेसिफिकेशन योजना के तहत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए l जिसके तहत नगर पालिका परिषद् के माध्यम से कार्ययोजना बनाई जाकर कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। उसके पश्चात कालेज भवन के साथ इंजीनियरिंग महाविद्यालय का भी नवीन भवन निर्मित किया जाकर अन्य क्षेत्र को शेक्षणिक व अन्य प्रयोजन के उपयोग में लिया जाएगा l इस प्रस्ताव पर विधायक डॉ पाण्डेय ने कहा जावरा नगर के विकास में बेहतर भविष्य की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्ययोजना को शासन से स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में वे शीघ्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंघिया से चर्चा करेगे।

नए कोर्स पर भी हुई चर्चा

बैठक में बदलते समय के चलते पोलेटेक्निक कालेज में नवीन तकनीकी कोर्स भी शुरू करने का प्रस्ताव किया गया ताकि युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों का लाभ मिल सके।

विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णय

संचालक मंडल की बैठक में महाविद्यालय के लेब टेक्नीशियन अवधेश बोरासी की कोरोना काल में मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, महाविद्यालय भवन की छत मरम्मत करने, व्याख्याताओ व अन्य कर्मचारियों को 7 वे वेतनमान का लाभ दिए जाने, संस्था  में विभिन्न उपकरणों,फर्नीचर क्रय करने जेसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

यह थे मौजूद बैठक में

इस बैठक में प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल,राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण व अनुसन्धान संस्थान के संचालक डॉ अजय सराठे ,राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविध्यालय के प्रतिनिधि डॉ. आर सी गुप्ता, व्याख्याता इंदल सिंह, जे के निधार, श्वेता बम्बोरिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *