राष्ट्रपति ने की नियुक्तियां : देश के विभिन्न राज्यों की हाई कोर्ट को मिले 17 न्यायाधीश

 जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी बने मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस

 मनिंदर सिंह भट्टी, अधिवक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में

 मध्य प्रदेश, मद्रास, आंध्र प्रदेश उड़ीसा सहित अन्य राज्य में हुई नियुक्तियां

हरमुद्दा के लिए ब्रजेश त्रिवेदी
दिल्ली, 10 फरवरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को देश की विभिन्न हाई कोर्ट में 17 न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश, मद्रास, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट (High Court) में 17 जजों की नियुक्ति की। वहीं मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को चीफ जस्टिस बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में जन्मे चीफ जस्टिस भंडारी ने 2007 से राज्य के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया, उन्हें 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट और फिर मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। तत्कालीन चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी को मेघालय हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने के बाद जस्टिस भंडारी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया था।

इनको मिली है जिम्मेदारी

 1. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में।

 2 कोनाकांति श्रीनिवास रेड्डी उर्फ ​​श्रीनिवास रेड्डी, एडवोकेट
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में।

 3.गन्नामनेनी रामकृष्ण प्रसाद, अधिवक्ता।

 4. वेंकटेश्वरलु निम्मगड्डा, अधिवक्ता

 5. तरला राजशेखर राव, अधिवक्ता

 6. सत्ती सुब्बा रेड्डी, एडवोकेट

 7. रवि चीमालापति, अधिवक्ता

 8. श्रीमती  वद्दीबोयाना सुजाता, अधिवक्ता

 9. वी. नरसिंह, अधिवक्ता
उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में

 10. बीरा • ए प्रसन्ना साती, एडवोकेट

 11. मुराहारी श्री रमन, अधिवक्ता

12. मनिंदर सिंह भट्टी, अधिवक्ता
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में

 13. द्वारका धीश बंसल, अधिवक्ता

 14. मिलिंद रमेश फड़के, एडवोकेट

 15. अमर नाथ (केशरवानी), न्यायिक अधिकारी

 16. प्रकाश चंद्र गु टा, न्यायिक अधिकारी

 17. दिनेश कुमार पालीवाल, न्यायिक अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *