सिंधी सेमिनार: सिंधी संस्कृति को लेकर हुई चर्चा, सिंधी फ़िल्म का हुआ प्रदर्शन
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जून। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं हर्ष कल्चरल वेलकेयर सोसायटी के बैनर तले रतलाम में सिंधी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर विचार व्यक्त किए।
स्थानीय सिंधुनगर स्थित श्री गुरुनानक भवन में आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रेम सावलानी, फिल्म के लेखक व वरिष्ठ साहित्यकार मुरली बलवानी एवं अखंड ज्ञान सिंधु संसार भोपाल के संपादक ज्ञानचंद लालवानी थे। विशेष अतिथि समाजसेवी भगवान त्रिलोकचंदानी, समाजसेविका बीना अवतानी उपस्थित थीं। अध्यक्षता समाजसेवी हीरालाल करमचंदानी ने की। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। स्वागत उद्बोधन भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक विष्णुप्रसाद भाग्यवानी ने दिया।
शाल श्रीफल से सम्मान
भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत भारतीय सिंधु सभा जिला अध्यक्ष आनंद कृष्णानी, युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद करमचंदानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, रमेश नाथानी, राजू परियानी, संतोष लालवानी, अशोक मोटवानी, महिला शाखा की जिलाध्यक्ष डिंपल भाग्यवानी, उषा खत्री, नम्रता करनानी द्वारा किया गया। संचालन आनंद कृष्णानी ने किया। आभार विनोद करमचंदानी ने माना।
फ़िल्म को लेकर नजर आया उत्साह
सिंधी फ़िल्म “छा इहो ई प्यार आ” एवं “मुहिंजा मारूअड़ा” का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। फिल्म को लेकर समाजजन में खासा उत्साह देखा गया। हॉल खचाखच भरा हुआ था।