ठंडी फुहारों के बीच खिलाड़ियों की गर्मजोशी ने किया खेल का उम्दा प्रदर्शन तो शाम को बुद्धि का

हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन सहित अन्य थकावट के बावजूद खेल में रुचि रखने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ठंडी फुहारों के बीच खेलों का गर्मजोशी से उम्दा प्रदर्शन किया। शक्ति, स्फूर्ति, तंदुरुस्ती को जताने वाले खेलों ने उम्रदराज लोगों में भी उत्साह का संचार किया। सुबह मैदान में शारीरिक क्षमता का परिचय दिया तो शाम को माणक चौक स्थित स्कूल में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में बुद्धि का।

यह हुआ शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले। आराम वाले रविवार को सुबह जल्दी उठकर खिलाड़ी नेहरू स्टेडियम पहुंच गए थे। यहां पर गोला फेंक, रस्सी कूद तथा दौड़ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 50 की उम्र से अधिक वाले सीनियर और 50 से कम उम्र वाले जूनियर वर्ग में शामिल हुए। शिक्षिकाओं ने भी शक्ति के साथ गोला फेंका तो फूर्ति से रस्सी कूदकर तन्दुरुस्ती का परिचय दिया।

यह थे अतिथि

Screenshot_2019-08-18-19-33-14-263_com.google.android.gm

मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष गोपाल जोशी, जिला खेल अधिकार आरसी तिवारी ,डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, चन्द्रशेखर लश्करी, लाखनसिंह टैगौर, भारतीय उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

जीवन का मुख्य अंग खेल

श्री जोशी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का मुख्य अंग है। श्री तिवारी, श्री चांदनीवाला व डॉ. सुलोचना शर्मा, स्पर्धा संयोजक चन्द्रशेखर लश्करी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दिलीप वर्मा, रक्षा के. कुमार, कृष्णचंद ठाकुर, नरेन्द्रसिंह राठौर, रमेश उपाध्याय, राधेश्याम तोंगड़े, मदनलाल मेहरा, आरती त्रिवेदी, नूतन मजावदिया, श्याम सुन्दर भाटी, कविता सक्सेना, अंजुम शेख, दशरथ जोशी, अनिल जोशी, राम मनोरथ पांडे, पंकज सांखला, रघुनाथ खराड़ी, वीरेंद्र कैथवास, विजय यादव, देवराज गेहलोत आदि ने किया। संचालन दिलीप वर्मा ने किया। आभार श्यामसुन्दर भाटी ने माना

Screenshot_2019-08-18-19-36-08-460_com.miui.gallery

परिणाम पर नजर

दौड़: सीनियर वर्ग 100 मी. शिक्षक वर्ग 50 वर्ष से अधिक में प्रथम चन्द्रशेखर लश्करी, द्वितीय अशोक व्यास व तृतीय रामसिंह कटारिया रहे। 100 मी. दौड़ में 50 वर्ष से कम प्रथम कमलसिंह राठौर, द्वितीय रघुनाथसिंह व तृतीय जितेन्द्र बैरागी रहे। शिक्षिका वर्ग में प्रथम
रुबीना अल्फेड, द्वितीय अंजुम खान व तृतीय जोयस गणावा रहीं।

Screenshot_2019-08-18-19-33-48-742_com.google.android.gm

गोला फेंक : गोला फेंक शिक्षक वर्ग में प्रथम रघुनाथ खराड़ी, द्वितीय जितेन्द्र सिंह बैरागी व तृतीय कमलसिंह राठौर रहे। शिक्षिका वर्ग में प्रथम रुफीना डेनियर, द्वितीय अंजुम खान व तृतीय जोयस गणावा रही।
बालकों की दौड़: बालक वर्ग जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम राहुल कटारा, द्वितीय दीपक राजभर, तृतीय रघुवीरसिंह रहे। बालक वर्ग सीनियर में प्रथम गोविन्द राठौर, द्वितीय रोहन गामड़, तृतीय अरहान मंसूरी रहे।
गोला फेंक जूनियर: प्रथम दीपक राजभर, द्वितीय राहुल कटारा, तृतीय अल्ताफ हुसैन रहे। सीनियर वर्ग गोला फेंक प्रथमगोविन्द राठौड़, द्वितीय रोहन गामड़ रहे। गोला फेंक बालिका में अंगूर बाला निनामा रही।

विद्यार्थी के पीछे बैठे शिक्षक शिक्षिकाएं परीक्षा देने

Screenshot_2019-08-18-19-44-29-896_com.miui.gallery

माणक चौक स्थित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम को 5:00 बजे 30 मिनट की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी अकल व होशियारी से प्रश्नों के जवाब दिए। खास बात यह रही कि सामान्य ज्ञान की परीक्षा में विद्यार्थियों के पीछे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बैठकर परीक्षा दी। इसके पीछे आखिर में राज किया था, यह तो पीछे बैठकर परीक्षा देने वाले ही जाने। बतौर परीक्षक भारती शर्मा ने परीक्षा संपन्न करवाई। इस दौरान संगठन के सदस्य मौजूद थे।

पुरस्कार वितरण 5 सितंबर को

संगठन के दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी विजेताओं को शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को लायंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *