राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन: विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का किया सम्मान और खेल शिक्षकों का हुआ अभिनंदन

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर 26 विभिन्न खेलों के 50 से अधिक खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। विभिन्न खेलों के 17 खेल शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही हॉकी के मैत्री मैच के विजेता टीम के आठ तथा उपविजेता टीम के आठ खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अतिथियों ने खिलाड़ी से आह्वान किया कि वे खेल से जुड़े और अपने साथियों को भी खेल के लिए प्रेरित करें।स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। 

यह थे मंचासीन

Screenshot_2019-08-29-15-45-24-232_com.miui.gallery
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के अतिथियों में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एडीएम जमुना भिड़े, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, कांग्रेसी नेता निमिष व्यास, विजय सिंह चौहान, भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, जिला खेल अधिकारी मुकुल जॉय बेंजामिन शामिल रहे। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन अनुज शर्मा ने किया। आभार जितेंद्र धूलिया माना।

विभिन्न खेलों के इन शिक्षकों का हुआ अभिनंदन

Screenshot_2019-08-29-15-43-16-000_com.miui.gallery

अतिथियों ने विभिन्न खेल प्रशिक्षकों के गुरुओं का अभिनंदन किया। अभिनंदन प्राप्त करने वाले खेल शिक्षकों में क्रिकेट अश्विन शर्मा, हॉकी लक्ष्मण सिंह राठौर, फुटबॉल सुनील विलियम मलखंब ओमप्रकाश त्रिवेदी, कबड्डी किशोर सिंह पवार, खो-खो सुरेश माथुर, बॉडी बिल्डिंग दिनेश शर्मा, तैराकी राजा राठौर, लान टेनिस विजय स्वामी, बास्केटबॉल विक्रम बाथम, टेबल टेनिस अखिलेश गुप्ता, एथलेटिक्स प्रकाश बरफे, हैंडबाल विजय रावल, व्हालीवाल कवलजीत सिंह एथलेटिक्स अमानत खान व लोकेंद्र सिंह है। कुश्ती के सलाम पहलवान के नहीं आने पर उनके पुत्र ने अभिनन्दन प्राप्त किया।

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

विभिन्न खेलों में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों का सम्मान अतिथियों के हाथों किया गया। सम्मानित होने वालों में हॉकी गोपाल कृष्ण तिवारी, क्रिकेट विक्रम सिंघाड़ व अक्षित शर्मा, तैराकी अब्दुल कादिर, एथलेटिक्स प्रतीक शर्मा व प्रतिज्ञा शर्मा, कराते उदयसिंह व सोनम सूर्यवंशी, टेबल टेनिस अंकित पुरोहित अनन्या यादव, कुश्ती खुशी पांड्या, बास्केटबॉल राजा मंगत व विभा पाल, ताइक्वांडो शोएब खान व करीना पाल, किक बॉक्सिंग अभिषेक पाल व यास्मीन सिद्दीकी, खो-खो विनय व रीपांशी गवली, योगा कृष्ण राठौड़ व नित्या भदोरिया, बॉक्सिंग कुशाग्र राठौर व संजय तोमर, लॉन टेनिस अमित व परख शाह, हैंडबॉल अक्षय बैरागी व अंजलि निनामा, स्केटिंग रूद्र सुरोलिया व मेघा बिवाल, कबड्डी रवि गणपत लाल व रवीना बाबूलाल, बॉडी बिल्डिंग वसीम खान व सुनील सोलंकी, बैडमिंटन नमन सोलापुरकर व रुचिका बोरासी, व्हालीबाल शेखर मालवीय व जया, सॉफ्टबॉल ऋषभ गुर्जर, बेसबॉल शाहरुख शेख व अक्षय भटेवरा, मलखम्ब जितेंद्र राणावत, चूस हर्षराज गुप्ता व चंचल राजावत, थ्रोबाल अर्पित कुमावत व दीपा चौहान जूडो राजीव सिंह चौहान व वैदेही पाटीदार है।

हॉकी मैत्री मैच विजेता व उप विजेता को दिए स्मृति चिह्न

Screenshot_2019-08-29-15-46-52-630_com.miui.gallery

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर हॉकी का मैत्री मैच खेला गया। मैच के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
विजेता खिलाड़ियों में बबलू तिवारी, कपिल छपरी, मोहित पाटीदार, आयुष गहलोत, ऋषि मालवीय, यश भालेराव, नक्षत्र बैरागी, जतिन त्रिवेदी, हेमांग सोडा रहे।
उप विजेता खिलाड़ियों में ललित सांखला, शुभम पोरवाल, शिवम चौधरी, मयूर विश्वकर्मा, अंकुश शर्मा, साहिल शगू, रीत परिहार रहीं।

Screenshot_2019-08-29-15-46-21-679_com.miui.gallery

खेल से होता है आजीवन का सर्वांगीण विकास

मंचासीन अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से ही जीवन में सर्वांगीण विकास होता है। खेल से जुड़े रहने से शारीरिक एवं मानसिक शक्ति मिलती है। चुस्ती-स्फूर्ति आती है। दुख है कि वर्तमान दौर में विद्यार्थियों का खेल से नाता कम हो रहा है और वे मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी की तरफ ज्यादा खींचे जा रहे हैं। यह स्थिति युवा पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। एक खिलाड़ी सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहता है। उन्होंने खिलाड़ी से आह्वान किया कि वे खेलों में आगे बढ़े। साथ ही अपने दोस्तों को भी खेल की ओर प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *