वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सैटरडे ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में अक्षत खाम्परिया तीसरे स्थान पर, डीआरएम ने किया सम्मान -

सैटरडे ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में अक्षत खाम्परिया तीसरे स्थान पर, डीआरएम ने किया सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। पश्मिच रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक के रूप में कार्यरत अक्षत खाम्परिया, फर्स्ट सैटरडे ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्तकर रतलाम मंडल को गौरवान्वित किया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 03 से 13 अगस्त 2019 तक आयोजित फर्स्ट सैटरडे ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अक्षत खाम्परिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में कुल सात देश के खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें भारत से केवल श्री खाम्परिया ही शामिल हुए थे। श्री खाम्परिया की इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

यह यह मौजूद
इस अवसर में अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल सहित अन्य शाखाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *