वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे दांवपेच और जोर आजमाइश के बल पर कुश्ती में पहलवान रहे अव्वल -

दांवपेच और जोर आजमाइश के बल पर कुश्ती में पहलवान रहे अव्वल

 

🔳 संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल विजेता

हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। कुश्ती कला के दांव पेच और जोर आजमाइश के बल पर छात्र एवं छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को पटखनी देकर जिला स्तरीय विजेता का खिताब हासिल किया। विजेता प्रतियोगी अब संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालयों के 12 पहलवानों ने भाग लिया।

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के तत्‍वावधान में जवाहर व्‍यायाम शाला में जिला स्‍तरीय कुश्‍ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभिन्न महाविद्यालयों की कुश्ती के खिलाडी हुए शामिल

जिसमें शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से 5, शासकीय वाणिज्‍य महाविद्यालय से 2, एसएसआईटी से 2, कैलाश नाथ काटजू विधि महाविद्यालय से 1 , रायल महाविद्यालय से 1 एवं शासकीय महाविद्यालय जावरा से 1 खिलाड़ी पहलवान शामिल हुए।

अपने वजन समूह में रहे अव्वल

कुश्ती प्रतियोगिता में वजन समूह में गोलू गवली 57 किग्रा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, राहुल बिलवाल 60 किग्रा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, भावेश रेनीवाल 64 किग्रा रायल महाविद्यालय, रोहित सिंह सिसौदिया 70 किग्रा कैलाश नाथ काटजु विधि महाविद्यालय, जयश यादव 73 किग्रा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, विशाल सिंह पंवार 79 किग्रा, एसएसआईटी महाविद्यालय, व्रिकम गुर्जर 86 किग्रा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कुलदीप जाट 100 किग्रा विजेता रहे।

महिला खिलाड़ियों में यह रही विजेता

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम कुश्ती (महिला) प्रतियोगिता में कु. अंजली सिसौदिया 58 किग्रा वजन समूह शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से

चयनीत खिलाड़ी संभाग स्‍तरीय महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में शामिल होकर कला का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता आगामी 03 से 05 अक्टूबर 2019 को जय जवान महाविद्यालय, तराना द्वारा आयोजित की जाएगी ।

हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण से कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत

प्रेक्षक के रूप में शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, रतलाम के प्राचार्य डॉ. आरके माथुर, जिला संगठन सचिव डॉ. एसएस मौर्य, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुनील सूर्यवंशी, प्राध्‍यापक डॉ. गोपालसिंह खराड़ी, क्रीड़ा अधिकारी सुरेन्‍द्र नागले, दीपेशचन्‍द्र पुरोहित, किशोर सिंह पंवार ने हनुमान जी के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत की।

खिलाड़ियों को दी बधाई एवं शुभकामना

Screenshot_2019-09-24-16-32-08-936_com.google.android.gm

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं समस्त प्राध्यापकगण ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *