बच्चों ने लोकगीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर खूब बटोरी वाहवाही
🔳 तीन दिवसीय मोगली बाल महोत्सव का समापन
वीरेंद्र कुमार शर्मा
सिवनी/रतलाम, 30 नवंबर। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री सुखदेव पांसे ने राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का समापन किया। इस अवसर पर मोगली मित्र एवं स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुति दी। मोगली मित्रों ने वनों के महत्व एवं संरक्षण पर नाटक, स्थानीय बच्चों ने लोकगीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव का समापन में अतिथि लोक स्वास्थ्य मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक खुरई बरघाट जिला सिवनी अर्जुनसिंह ककोड़िया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार खुराना, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी सिवनी कुमार प्रतीक एवं डॉ. मुकेश जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
मोगली मित्रों ने प्रकृति का अंग बनकर उसके महत्व को जाना : पांसे
लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री पांसे ने कहा कि उत्सव में आए मोगली मित्रों ने प्रकृति का अंग बनकर उसके महत्व को जाना। वन जीवन के संरक्षक हैं, इनसे जीवनदायिनी वायु प्राप्त होती है तथा प्रकृति का संतुलन बना रहता है। वनों से रोजगार भी प्राप्त होता है, अत: इनका संरक्षण आवश्यक है।
पर्यावरण की रक्षा करने की दिलवाई शपथ
विधायक श्री काकोड़िया ने मोगली बाल मित्रों के बीच जाकर उनसे तीन दिन की हर गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ दिलवाई।
स्मृति चिह्म व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बघेल ने इस आयोजन के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।स्वागत भाषण जैवविविधता बोर्ड भोपाल के सहायक सदस्य डॉ. बकुल लॉड ने प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा जैवविविधता बोर्ड व एप्को भोपाल की ओर से पर्यावरण आधारित प्रश्न मंच में विजेता रहे शिक्षकों व मोगली बाल मित्रों को स्मृति चिह्म व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।