डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन चलेगी 7 अक्टूबर से
हरमुद्दा
रतलाम /इंदौर, 5 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 09323/09324 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश तक चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 07 अक्टूबर, 2020 से डॉ. अम्बेडकर नगर से भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 09323/09324 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 09323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर, 2020 से अगले आदेश् तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 06.15 बजे चलकर इंदौर (06.40/06.45), देवास (07.23/07.25), मक्सी (08.05/08.06), शुजालपुर (08.55/08.57) एवं संत हिरदाराम नगर (10.23/10.25) होते हुए प्रतिदिन 10.50 बजे भोपाल पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन, 07 अक्टूबर से प्रतिदिन भोपाल से 17.10 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (17.30/17.32), शुजालपुर (18.33/18.35), मक्सी (19.24/19.25), देवास (20.10/20.12) एवं इंदौर (21.35/21.40) होते हुए प्रतिदिन 22.10 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक एसी चेअरकार, 14 सेकेंड सीटिंग एवं 03 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है तथा गाड़ी में एवं स्टेशन पर यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है।