मतदान जारी : मध्य प्रदेश में पहली बार इतनी अधिक सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव

🔲 मध्यप्रदेश उपचुनाव : 16 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र में मतदान

🔲 उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का उपयोग

🔲 चुनाव आयोग ने बढ़ाया है मतदान का समय 1 घंटा

🔲 परिणाम 10 नवंबर को

हरमुद्दा
भोपाल, 3 नवंबर। मध्‍य प्रदेश की राजनीति में यह पहला अवसर है जब इतनी अधिक सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान का समय इस बार एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। अधिकारियों के अनुसार अंतिम एक घंटे में सामान्य मतदाताओं के अलावा कोरोना पॉजिटिव या असामान्य तापमान वाले मतदाताओं को मतदान का अलग से अवसर दिया जाएगा। निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े किए गए हैं।

IMG_20201103_103701

मध्‍य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसके पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल हुआ। प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मतदान का समय शाम छह बजे तक रहेगा। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

लाइव वेबकास्टिंग

मंदसौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने सुवासरा विधानसभा सीट में संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए डाइट कॉलेज मंदसौर में बनाया गया वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का मंगलवार सुबह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है, उसका अवलोकन किया। उसके संबंध में जानकारी ली। डाइट कॉलेज मंदसौर में इसके लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में क्रिटिकल मतदान केंद्र, अति संवेदनशील मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की रही है। इन मतदान केंद्रों का लाइव इस कंट्रोल रूम के माध्यम से दिखेगा।

12 मंत्री सहित 355 प्रत्याशी मैदान में

इन महत्‍वपूर्ण उपचुनाव में 12 मंत्रियों सहित 355 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्‍य का निर्णय होगा। 63 लाख से ज्यादा मतदाता इन प्रत्‍याशियों का फैसला करेंगे। इससे यह भी तय हो जाएगा कि मध्‍य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ही आगे बढ़ेगी या राज्‍य में एक बार फ‍िर सत्‍ता परिवर्तन होगा। राजनीति के लिहाज से बेहद अहम इन चुनावों में शिवराज सरकार के 34 में से 40 प्रतिशत मंत्रियों का भविष्य दांव पर लगा है।
निर्वाचन आयोग ने 28 विधानसभा सीट का जारी की मतदान प्रतिशत- सुबह 9 बजे।

1 आगर- 11.34%
2 अम्बाह-9.24%
3 अनूपपुर- 6.00
4 अशोक नगर-8.91
5 बदनावर- 17.47
6 बमोरी- 14.18
7 भांडेर- 8.40
8 ब्यावरा- 14.08
9 डबरा- 12.57
10 दिमनी- 11.25
11 गोहद- 11.20
12 ग्वालियर- 10.66%
13 ग्वालियर इस्ट- 6.06
14 हाटपिपलिया- 12.75
15 जौरा- 7.50
16 करेरा- 12.58
17 बड़ा मलहरा- 11.35
18 मधंता- 9.61
19 मेहगांव- 10.69
20 मुरैना- 8.00
21 मुंगावली- 23.76
22 नेपानगर- 11.52
23 पोहरी- 14.51
24 सांची- 10.25
25 सांवेर- 15.30
26 सुमावली- 13.oo
27 सुरखी- 13.44
28 सुआसरा- 13.69

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *