725 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार,1 पुलिस की गिरफ्त से दूर
🔲 कालूखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा
हरमुद्दा
पिपलौदा/रतलाम, 12 नवंबर। रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर कालूखेड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 725 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मामले में मादक पदार्थ बेचने व खरीदने वाले आरोपियों में से खरीदने वाले हसनपालिया निवासी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बेचने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मामले का खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीपसिंह राणावत ने प्रेस वार्ता मे करते हुए बताया कि कालूखेड़ा थाना प्रभारी मधु राठौर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान मुकेश पिता भेरुलाल जाट उम्र 40 वर्ष और साथी बंकट पिता कचरू लाल नाई उम्र 39 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कन्सेर थाना कालूखेड़ा जिला रतलाम को मोटरसाइकिल पर जाते रोककर पूछताछ की गई तो इनके पास से 725 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जप्त माल की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपय का है।आरोपियो ने पूछताछ मे मादक पदार्थ भगतराम पिता कचरू लाल जाट निवासी बेटीखेड़ी थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर से खरीदना तथा शाकिर उर्फ पप्पू पिता मजीद निवासी हसन पालिया को बेचना बताया है।थाना प्रभारी मधु राठौड़ ने बताया कि मामले मादक प्रदार्थ बेचने व खरीदने वाले दोनो युवकों को भी आरोपी बनाया गया है।हसनपालिया निवासी खरीदार शाकिर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेचने वाले आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।