विधायक हो तो ऐसा : बुजुर्गों की शिकायत पर आधी रात को अस्पताल पहुंचे विधायक, बुजुर्ग की गुहार का असर

🔲 जच्चा बच्चा वार्ड से डॉक्टर नदारद

🔲 प्रभारी डॉक्टर और सिविल सर्जन को विधायक ने लगाई फटकार

🔲 गर्भवती महिला को जबरन भोपाल रेफर करने की हो रही थी तैयारी

हरमुद्दा
सीहोर, 16 नवंबर। विधायक हो तो ऐसा। मातृ-शिशु अस्पताल में मौजूद प्रसूता महिलाओं और उनके परिजनों के मुंह से बरबस ही यह शब्द निकल पड़े। अनजान बुजुर्ग की शिकायत मिलने के बाद रविवार रात 11 बजे विधायक सुदेश राय अचानक मातृ एवं शिशु जिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। किसी ग्रामीण गर्भवती महिला को जबरन भोपाल रेफर करने की तैयारी कर रहा डिलीवरी वार्ड का स्टाफ विधायक को इस तरह सामने पाकर हक्का-बक्का रह गया।
क्षेत्र के विधायक श्री राय के अस्पताल में मौजूद होने की भनक लगते ही परिसर में सो रहे प्रसूता महिलाओं के परिजन भी एकत्रित हो गए।

IMG_20201026_114645

हॉस्पिटल में एमएलए की एंट्री ने डॉक्टर नर्स वार्ड बॉय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में भी घबराहट फैल गई। विधायक राय ने जबरन बिना ठोस कारण के रेफर की जा रही प्रसूता को रुकवाया। स्टाफ से ड्यूटी डॉक्टर की जानकारी ली। ड्यूटी से महिला डॉक्टर नदारद मिली।

विधायक ने कहा सिविल सर्जन से; प्रसूता महिलाओं की जान से खिलवाड़ नहीं चलेगा।

इसके बाद विधायक राय ने सीधे जिला अस्पताल इंचार्ज डॉ. आनंद शर्मा को कॉल किया। उन्होंने कहा कि प्रसूता महिलाओं की जान से खिलवाड़ नहीं चलेगा, जबरन रेफर करने और प्रसूता महिलाओं सहित परिजनों को परेशान करने का तरीका बदलना होगा, वरना अब डॉक्टरों की नौकरी जाएगी।

आनन फानन पहुंची डॉक्टर

हॉस्पिटल में विधायक के पहुंचने की सूचना मिलते ही आनन-फानन स्‍त्री रोग चिकित्‍सक सुजाता परमार अस्पताल पहुंची और उन्होंने मामूली कारण के चलते रेफर की जा रही ग्राम खामलिया की मीना पति ओमप्रकाश की डिलीवरी करवाई, जिसने स्‍वस्‍थ बच्‍चे को जन्म दिया। इसी दौरान ग्राम समरदा की रहने वाली आशा पति देव नारायण ने भी बच्चे को जन्म दिया।

बुजुर्ग लगाई थी बहु बच्चे को बचाने की गुहार

ग्राम खामलिया के बुजुर्ग ने ही विधायक सुदेश राय से अपनी बहू और बच्चे को बचाने की गुहार लगाई थी। यही नहीं, विधायक राय की तत्परता के चलते ग्राम बड़ी पोलाय की मनीषा पति सोनू, ग्राम भाउखेड़ी की कोमल पति अखिलेश, सुमित्रा पति कपिल को भी परेशानियों से छुटकारा मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *