जोधपुर-इंदौर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया नागदा-उज्जैन की शुरुआत 29 दिसंबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से जोधपुर के मध्य के मध्य गाड़ी संख्या 02459/02460 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत 29 दिसंबर से की जा रही है।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा जोधपुर एवं इंदौर के मध्य गाड़ी संख्या 02459/02460 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है । गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन जोधपुर से 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (18.05/18.20), उज्जैन (19.10/19.15), एवं देवास (19.56/19.58) होते हुए 21.15 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02460 इंदौर जोधपुर स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से अगले आदेश प्रतिदिन इंदौर से प्रात: 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (06.26/06.28), उज्जैन (07.35/07.40) तथा नागदा (08.57/09.12) होते हुए 22.30 बजे जोधपुर पहुँचेगी।
यहां पर रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में राइका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, बीरधवल, ईसारदा, चौथ का बावरा, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़, लाखेरी, काटा, डकानिया तलाव, रामगंग मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में पांच थर्ड एसी, पांच स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।