सुबह सुबह हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, पुलिस के आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं
⚫ आरोपी ले जा रहे थे काले हिरण को मार कर
⚫ अस्पताल में पुलिस बल तैनात
हरमुद्दा
गुना, 14 मई। आधी रात के बाद बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बतौर सुरक्षात्मक रूप से अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलवक्त पुलिस के आला अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुना के आरोन क्षेत्र में शनिवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे बदमाश काले हिरण को मार कर ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा। आरोपियों की तरफ से हुई गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वाहन चालक घायल हुआ हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में एसआई रामरतन जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और संतराम की मौत हुई है। जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है। खास बात यह है कि तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बावजूद पुलिस के आला अफसर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।