नारी सशक्तिकरण : मोदी कैबिनेट महिला आरक्षण विधेयक पर एकमत
⚫ अब संसद में होगा पेश, फिर लगेगी मोहर
⚫ महिलाओं ने आंदोलन से की थी मांग
⚫ जो पार्टी महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ रहेगी उन्हें चुनाव में मिलेगा सबक
हरमुद्दा
नई दिल्ली, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की विशेष बैठक शाम को बुलाई थी। इस बैठक में महिला आरक्षण विधेयक पर सभी एकमत हो गए हैं। अब यह विधेयक संसद में पेश किया जाएगा, जहां पर महिला आरक्षण पर मोहर लग सकती है। इस विधेयक के पास होने से संसद और विधानसभा में 33% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार की शाम 6:30 बजे कैबिनेट मंत्रियों की विशेष बैठक हुई और उसमें महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर चर्चा की। जो पार्टी महिला आरक्षण विधेयक बिल के खिलाफ होगी, उनका चुनाव में महिलाएं हिसाब कर सकती है। हालांकि ऐसा होगा नहीं, महिला आरक्षण विधायक मंगलवार को पास हो जाएगा
सरकार पास करवा सकती है महिला आरक्षण विधेयक
22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र के आयोजन की घोषणा की गई है। संभावनाएं जताई जा रही है कि सरकार इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक सहित विभिन्न विधेयक पारित करवा सकती है। उल्लेखनीय की महिला आरक्षण की मांग को लेकर देश में काफी आंदोलन भी हुए हैं।
मोदी सरकार में साहस
महिला आरक्षण की मांग करने वाले विधेयक को मोदी सरकार में ही पास करने का नैतिक साहस था। जो कैबिनेट की मंजूरी से साबित हो गया।