विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 144 प्रत्याशियों की सूची, शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के विक्रम मस्तल मैदान में
⚫ रतलाम के आलोट से पुनः वर्तमान विधायक मनोज चावला को बनाया प्रत्याशी
⚫ 19 महिला उम्मीदवार को भी बनाया प्रत्याशी
रविवार 15 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय समिति ने 144 प्रत्याशियों की सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी सीट से कांग्रेस ने विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है। रतलाम जिले के आलोट विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मनोज चावला तथा सैलाना विधानसभा सीट से हर्ष विजय गहलोत को पुनः प्रत्याशी बनाया है
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में 19 महिलाओं उम्मीदवारों की भी नाम शामिल है। पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम शामिल है। सूची से तय हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वही राउ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है।
मध्य प्रदेश में यह रहेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, सीहोर से शशांक सक्सेना, राजगढ़ से बापू सिंह तनवर, आगर-एससी से विपिन वानखेड़े
शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, महेश्वर-एससी से डॉ विजय लक्ष्मी साधो, विदिशा से शशांक भार्गव, हरदा से राम किशोर दोगने, बैतूल से निलय डागा, नरसिंहपुर से लाखन सिंह पटेल, बालाघाट से अनुभा मंजारे, कांग्रेस ने बड़वानी एसटी से राजन मंडलोई को टिकट दिया है। वहीं, झाबुआ एसटी से विक्रांत भूरिया, सरदारपुर एसटी से प्रताप गरेवाल, डेपलापुर से विशाव पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंडवानी, सांवेर एससी से महेश परमार, घटिया एससी से रामलाल मालवीय को टिकट दिया गया है। मंदसौर से विपि जैन, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, आलोट एससी से मनोज चावला, राजपुर एसटी से बाला बच्चन, खरगोन से रवि जोशी और उदयपुरा से देवेंद्र पटेल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।