सामाजिक सरोकार : उन बच्चों के साथ मनाई दीपावली, खिलाई मिठाई, बांटे उपहार, बच्चों के चेहरों पर नजर आई अभूतपूर्व खुशियां

गुजराती आर्टस एंड लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप का अनुकरणीय आयोजन

ग्रुप के सदस्यों ने किया बच्चों के साथ धूमधड़ाका

नाच गा कर हुए भाव विभोर, उत्सव के साढ़े तीन दशक

हरमुद्दा
इंदौर, 13 नवम्बर। जब सभी लोग अपने घर परिवारों में दीपावली की तैयारी कर रहे थे ऐसे में गुजराती आर्टस एंड लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप के सदस्य निर्धन परिवार के बच्चों के बीच खुशियां बांटने के पुनीत कार्य में लगे हुए थे इन एलुमनी ग्रुप के युवाओं ने  मुखर्जी नगर के लगभग 150 बच्चों के लिए पटाखे मिठाइयां कपड़े वूलन जर्सी, पानी की बोतल, कंपास बॉक्स, स्केच पेन, कलर्स, बैडमिंटन बैट आदि की व्यवस्था कर दीपावली के दिन बच्चों को अभूतपूर्व खुशियां प्रदान की न केवल उन्हें यह उपहार भी दिए अपितु इन बच्चों के साथ जमकर धूम धड़ाका भी किया। नाच गाना मस्ती और गीत संगीत के बीच बच्चों के चेहरे पर अभूतपूर्व खुशियां आ गई थी।


एलुमनी संयोजक प्रवीण नागदिवे ने हरमुद्दा कोबताया कि एलुमनी सदस्य दीपावली इसी तरह निर्धन और  वंचित तबके के साथ बरसों से मनाते आ रहे हैं। एलुमनी ग्रुप के सदस्य विगत 36 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों से जुड़े हुए है। इन आंगनबाड़ी के गरीब बच्चों के बीच दूरदर्शन इंदौर के डायरेक्टर विवेक कस्तूरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने बच्चों को उपहार, कपड़े, मिठाईयां वितरित की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी प्रभारी कुसुम पाल का भी स्वागत किया गया।

बच्चों के बीच धूम धड़ाका करते हुए ग्रुप के सदस्य

यह सभी शामिल हुए बच्चों को खुशियां देने में

आयोजन में रूपेश यादव, रिंकू तिवारी, बलनीत, स्वाती मोहिते, जितेंद्र खरे, जया महाडिक, बंटी तम्बोली, रवि वर्मा,  आभा भंडारी, सोनू भाटिया, राजेश सुनहरे, राकेश अहिरवार, संजय नलया, अनिल  चड्ढा, राहुल शुक्ला, ज़ैनब, बबीता वर्मा, अर्चना रजक, सुमोना शर्मा, सपना गुप्ता, शीला कैथवास, विनोद पटेल, प्रशांत इंदुरकर, लक्ष्मीकांत सोनी, मनीषा नागदिवे, वुअसत बहार, इंद्रजीतसिंह, जितेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, गोपाल बोरासी, अनिल गायकवाड़, मनोज नामदेव, राम पटेल, योगेश पांचाल, अनुराग तिवारी, सौम्या शुक्ला, अक्षत नागदिवे, बेबी गायकवाड़, छोटू गुप्ता, लीची,  ने भी उपहार और अपना समय बच्चों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *