वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नई नियुक्ति : मध्य प्रदेश में पहली बार परीक्षा लेकर नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में 18 डीन की हुई नियुक्ति -

नई नियुक्ति : मध्य प्रदेश में पहली बार परीक्षा लेकर नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में 18 डीन की हुई नियुक्ति

24 की प्रतीक्षा सूची हुई जारी

भोपाल मेडिकल कॉलेज से डीन के लिए सात ने किया था आवेदन, डॉक्टर मरावी का हुआ चयन

महिला चिकित्सक भी है शामिल

हरमुद्दा
भोपाल, 16 अप्रैल। मध्य प्रदेश में पहली बार परीक्षा लेकर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में स्थाई अधिष्ठाता (डीन) की नियुक्ति की गई है। भोपाल मेडिकल कॉलेज से दिन पद के लिए साथ चिकित्सकों ने आवेदन किया था। इसमें से डॉक्टर दीपक मरावी का चयन हुआ है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य के 18 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में नए डीन की पदस्थापना कर दी है। डीन पद के लिए करीब 45 आवेदन हुए थे। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव मयंक अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वे शीघ्र ही डीन पद का पदभार ग्रहण करेंगी। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज का जिम्मा डॉ. संजय दीक्षित को सौंपा गया है। वहीं डॉ. गीता गुइन ग्वालियर स्थित गजराराजा मेडिकल कालेज की नई डीन होंगी। डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम के लिए डॉ. अनीता मूथा को डीन नियुक्त किया गया है।

पहली बार परीक्षा लेकर की गई स्थाई नियुक्ति

गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार परीक्षा लेकर स्थाई अधिष्ठाता (डीन) की नियुक्ति की गई है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 18 मेडिकल कालेजों के लिए डीन की सोमवार को चयन सूची जारी की थी। साथ ही 24 नामों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई थी।
यहां पर यह बता दें कि 18 सीटों में तीन अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति व 12 अनारक्षित थीं। भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज से डीन पद के लिए सात चिकित्सकों ने आवेदन किया था। इनमें डॉ. सुमित टंडन, डॉ. अरुण भटनागर, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. आरपी कौशल, डॉ. दीपक मरावी, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. अरुण निगम शामिल थे। इसमें से सिर्फ डॉ. दीपक मरावी का ही चयन हुआ है। उन्हें चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया का नया डीन बनाया गया है। हालांकि वह हमीदिया अस्ताल में दो बार अधीक्षक रहे लेकिन विवादों में रहने के कारण उन्हें हटाया गया था। वहीं डॉ. सुनीत टंडन, डॉ. आरपी कौशल और डॉ. वंदना शर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया।

इनका हुआ चयन

अनारक्षित श्रेणी – डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. देवेन्द्र कुमार शाक्य, डॉ. कविता एन सिंह, डॉ. अनीता मूथा, डॉ. परवेज अहमद सिद्दिकी, डॉ. गीता गुईन, डॉ. नवनीत सक्सेना, डॉ. शशि गांधी, डॉ. मनीष निगम, डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. अक्षय कुमार निगम।

अनुसूचित जाति श्रेणी – डॉ. गिरीश भागेश्वर रामटेके, डॉ. अरविंद घनघोरिया, डॉ. राजधर दत्त।

अनुसूचित जनजाति श्रेणी – डॉ. संजय कुमार दादू, डॉ. राजेश गौर और डॉ. दीपक सिंह मरावी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *