कला सरोकार : मैं एक तितली बन कर, आपके दिल पर केवल कुछ पल बैठकर उड़ जाना चाहता हूं….

दूरदर्शन में हिंदी माह समारोह समापन अवसर पर काव्य पाठ

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में राजेश चेचाम अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में निशा चतुर्वेदी शिखर पर

विशेष योगदान के लिए खास पुरस्कार आरती साहू को

हरमुद्दा
इंदौर 2 अक्टूबर। हिंदी माह के समापन समारोह के अवसर पर दूरदर्शन केंद्र इंदौर में आयोजित काव्य पाठ में भोपाल के कवि नीरज अब्राहम ने यह कविता पढ़ते हुए माहौल को रूमानी कर दिया वहीं उनकी दूसरी कविता तुम्हें लिखना हो तो क्या लिखूं अव्यक्त  शब्द हो तुम, पर जमकर तालियां बजी। कवयित्री अर्चना वैद्य ने गृहस्थी पर कविता सुनाई कि कल लिखते लिखते मैं सोच रही थी, क्यों खत्म हो जाती हैं सारी महत्वाकांक्षी सडके, रसोई घर पर जाकर।  वहीं इंदौर के साहित्यकार नंदलाल भारती ने हिंदी के महत्व पर अपनी कविता का वाचन किया।

यह जानकारी दूरदर्शन केंद्र इंदौर के राजभाषा अधिकारी प्रवीण नागदिवे ने हरमुद्दा को बताया कि दूरदर्शन इंदौर के हिंदी माह समारोह के समापन अवसर पर दूरदर्शन केंद्र इंदौर में पुरस्कार वितरण समारोह एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर पीयूष खरे, विशेष अतिथि सोशल मीडिया एंटरटेनर एवं टीवी सीरियल एक्ट्रेस अनमोल ठाकुर थे। अध्यक्षता केंद्र के उपनिदेशक विवेक द कस्तूरे ने की। अतिथियों एवं कवियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत निशा चतुर्वेदी एवं श्री कस्तूरे ने किया।

आयोजन में मौजूद गणमान्यजन

मिले पुरस्कार खिले चेहरे

कार्यक्रम के दूसरे चरण में माह भर चली विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे।

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार राजेश चेचाम, द्वितीय पुरस्कार हरीश गोड़िया, तृतीय पुरस्कार विजय शर्मा, सांत्वना पुरस्कार अक्षय कुमार जैन, संदीप चतुर्वेदी, पल्लव जोशी।

निबंध लेखन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार निशा चतुर्वेदी, द्वितीय पुरस्कार संदीप चतुर्वेदी, तृतीय पुरस्कार सुरेश झिनिवाल, वंदना पवनारकर धर्मेश कुमार अड़भूते, सांत्वना पुरस्कार पल्लव जोशी, मुकुल राज वर्मा, राजेश चेचाम।

राजभाषा शब्दावली प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार अभिषेक कुमार सेन एवं निशा चतुर्वेदी, द्वितीय पुरस्कार नागेश्वर जटिया, तृतीय पुरस्कार मुकुल राज वर्मा, जी एस जामोद, धर्मेश कुमार अड़भूते, सांत्वना पुरस्कार संजय परमार, हरीश गोडिया, राजेश चेचाम।

हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार संजय चौहान, द्वितीय पुरस्कार मुकेश सुरोसे, तृतीय पुरस्कार सुधीर भाले, सांत्वना पुरस्कार देव आनंद बरवाह, संतोष सिंह।

हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार उन्नीकृष्णन नायर एवं समूह द्वितीय पुरस्कार पल्लव जोशी एवं समूह तृतीय पुरस्कार मनोज नाहर एवं समूह सांत्वना पुरस्कार वंदना पवनारकर।

विशेष योगदान के लिए खास पुरस्कार

हिंदी पखवाड़ा कार्य में विशेष योगदान के लिए आरती साहू को प्रमाण पत्र दिया गया। विशेष पुरस्कार अरविंद वाल्टर, महेंद्र नाथ गुप्ता, सीमा बाथम, महेश कुमार नामदेव, प्रकाश मालवीय, गोवर्धन सिंह कोठी, रतन सिंह आवासीया, राजेश उईके, उन्नीकृष्णन नायर मनोज नाहर को दिए गए।

प्रतिज्ञा का किया वचन

इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन पुणे में जारी की गई हिंदी के प्रचार प्रसार की प्रतिज्ञा का वाचन राजभाषा अधिकारी प्रवीण नागदिवे ने किया। दूरर्दशन इंदौर द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी। संचालन शशिकांत व्यास ने किया। आभार मुकुल राज वर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *