दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्राली में घुसे बाइक चालक, दो की मौत

⚫ मृतक दिनेश की शादी होने वाली थी 30 अप्रैल को
⚫ तेजपाल की 3 और 5 साल की दो संतान
⚫ सूचना मिलती पुलिस पहुंची मौके पर, पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
रतलाम, 21 अप्रैल। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर रविवार की रात को बाइक चालक और उसे पर सवार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में घुस गए। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक मृतक की 30 अप्रैल को शादी होने वाली थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर हरसोला फंटे के यहां मोरझर निवासी बाइक चालक तेजपाल मईड़ा (42) और सवार दिनेश मईड़ा आ रहे थे कि आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली अंधेरे में नजर नहीं आए और उसमें घुस गए।
तेज आवाज के चलते आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्तकर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मृतक दिनेश जिसकी होने वाली थी 30 अप्रैल को शादी
चिकित्सक ने कर दिया मृत घोषित
पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी और सोमवार को हल्दी का कार्यक्रम था, वहीं तेजपाल का विवाह करीब 8 साल पहले हुआ था, उसकी तीन और पांच साल की दो संतान है। घटना के बाद परिवार गमगीन है। जहां पर शादी की तैयारी हो रही थी, वहां पर अब मातम पसर गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।