परिजन लापता : भाजपा नेता की पत्नी, बेटी और बेटा लापता

परिजन लापता : भाजपा नेता की पत्नी, बेटी और बेटा लापता

पुलिस थाने में करवाई रिपोर्ट दर्ज

⚫ घर में रखे 3.75 लाख रुपए भी गायब

⚫ पड़ोसी को चाबी देकर बताया कि किसी की मौत हो गई वहां जा रहे

हरमुद्दा
उज्जैन, 4 जून। एक भाजपा नेता की पत्नी, बेटी और बेटा पांच दिन से लापता है। तीनों के साथ घर से लाखों रुपए भी गायब है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से उसके परिवार को ढूंढने की मांग की है।

दीपक शर्मा की बेटी और पत्नी


मिली जानकारी के अनुसार ढांचा भवन निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक शर्मा भाजपा के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी सीमा (45), बेटी पलक (21) और बेटा रूद्र (14) 30 जून की सुबह से गायब है।

 सोमवार निकाला था कार्य से

भाजपा नेता दीपक शर्मा

दीपक ने बताया कि सोमवार सुबह 8:30 बजे घर से निकला था। दोपहर में घर पहुंचा तो पत्नी, बेटी और बेटा तीनों गायब थे। घर में ताला लगा था। तीनों परिवार में किसी की मौत होने का कह पड़ोसी को घर की चाबी देकर निकले। शाम तक इन्तजार के बाद बेटी को कॉल किया लेकिन फोन बंद था। सभी रिश्तेदार दोस्तों के यहाँ से भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। 

घर में रखे 3.75 लाख रुपए भी गायब

श्री शर्मा ने बताया की किसी को पेमेंट करने के लिए घर में 3.75 लाख रुपये रखे थे, वह भी नहीं मिले। चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन किसी का भी पता नहीं चला है।