पुलिस कार्रवाई : केसरपुरा फार्म हाउस पर रतलाम, नागदा, दानपुर के सट्टा खेलने वाले 21 को किया गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई : केसरपुरा फार्म हाउस पर रतलाम, नागदा, दानपुर के सट्टा खेलने वाले 21 को किया गिरफ्तार

सटोरियों के पास से लाखों रुपए जब्त

⚫ एक चार पहिया और  दो पहिया पांच वाहन भी किए पुलिस ने जब्त

हरमुद्दा
रतलाम/सैलाना, 13 मई। सैलाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केसरपुरा गांव के कृषि फार्म पर 21 लोगों को सट्टा खेलते हुए पकड़ा। रतलाम, जावरा, नागदा, दानपुर के सटोरियों के पास से लाखों रुपए जब्त किए गए। इसके साथ ही एक चार पहिया वाहन और पांच दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। सटोरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अवैध जुआ/ सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया और टीम ने ग्राम केसरपुरा में सोनू चौहान के फार्म हाऊस पर दबिश दी। यहां से 21 सटोरियों को पकड़ा। उनसे नगदी 2,41,350/- रुपए व 1 कार, 5 दो पहिया वाहन जब्त किए गए। सट्टा खेलने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई की गई है।

इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार

 ⚫ कमलेश पिता संतोष राठौर निवासी सैलाना

⚫ शरीफ पिता अब्दुल हमीद निवासी हाट की चौकी रतलाम

⚫ साबिर शाह पिता मम्मु निवासी जवाहर मार्ग नागदा जिला उज्जैन 

⚫ युसुफ खान पिता गफुर खान निवासी चेतनपुरा नागदा जिला उज्जैन

⚫ सुखराम पिता रामलाल खराडी निवासी शिवराम नगर रतलाम

⚫ शहजाद खान पिता सुलेमान खान निवासी पिपली चौक, दानपुर 

⚫ लुकमान खान पिता युसुफ खान निवासी हाथी पुरा रतलाम 

⚫ गोपाल पिता नन्दु गुर्जर निवासी रतलाम

⚫ कृष्णा पिता चतरभुज निवासी बाजना बस स्टेण्ड रतलाम कृष्णा के विरुद्ध थाना माणक चौक व दीनदयाल नगर पर 62 अपराध पंजीबद्ध है। 

⚫ सनवर शाह पिता अनवर शाह निवासी हाट की चौकी, रतलाम

⚫ असरफ अंसारी पिता इख्तेखार खान, रतलाम

⚫ वसीम खान पिता मोमिन खान निवासी कुंवारा का वास रतलाम

⚫ रुस्तम पिता नुर मोहम्मद निवासी खटीक मोहल्ला, जावरा

⚫ सलीम पिता युसुफ लोहार निवासी भारत कालोनी, जावरा

⚫ भुरु खां पिता नियामत खां निवासी मेवाती मोहल्ला, जावरा

⚫ अकमर पिता मो युसुफ निवासी हाट रोड, रतलाम 

⚫ जावेद पिता रियाज खान निवासी शेरानी पुरा, रतलाम

⚫ जितेन्दर पिता गिरधारीलाल पंजाबी निवासी प्रतापनगर, रतलाम

⚫ जगदीश पिता ऊंकार कलाल निवासी गांधीनगर, रतलाम

⚫ लालु पिता नाथुसिंह राजपुत निवासी, ग्राम दिवेल 

⚫ दिलीप पिता सूरजमल टांक निवासी तोपखाना, रतलाम 
 
यह मिला सटोरियों के पास से

⚫ 2,41,350 रुपए नगदी।

⚫ 1 कार कीमत 5,00,000 रुपए।

⚫ 3 स्कूटी कीमत 95,000 रुपए

⚫ 1 पल्सर मोटरसाईकल कीमत 45,000 रुपए।

⚫ 1 होण्डा साईन मोटरसाईकल कीमत 40,000 रुपए।