सामाजिक सरोकार : चिंतक एवं साहित्यकार प्रो. अज़हर हाशमी की श्रद्धांजलि सभा 15 जून को

सामाजिक सरोकार : चिंतक एवं साहित्यकार प्रो. अज़हर हाशमी की श्रद्धांजलि सभा 15 जून को

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी सभा

हरमुद्दा
रतलाम, 14 जून। प्रख्यात साहित्यकार चिंतक एवं विचारक प्रोफेसर अज़हर हाशमी के निधन के बाद उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उन्हें सुपुर्द-ए-खाक उनके पैतृक गांव पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान में किया गया। महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार द्वारा प्रोफेसर हाशमी के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजन 15 जून को सुबह 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगा।

महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने बताया कि प्रोफेसर हाशमी जी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में उनका उपचार किया जा रहा था। मंगलवार 10 जून शाम को 6:08 पर उन्होंने अंतिम सांस ली, उन्हें पिड़ावा झालावाड़ (राजस्थान) ले जाया गया।
बुधवार सुबह 10:00 बजे पिड़ावा स्थित पिपली चौक  सुल्तानपूरा स्थित उनके पैतृक निवास से उनका जनाजा निकला। कब्रिस्तान पर पहुंचकर विशिष्ट जनों की उपस्थिति में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

विद्यार्थी परिवार द्वारा आह्वान

विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी, डॉ. प्रवीणा दवेसर, डॉ. अनिला कंवर, नंदिनी सक्सेना, श्वेता नागर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मूणत, तुषार कोठारी, आरिफ कुरेशी, हेमंत भट्ट, नीरज शुक्ला, कमलसिंह, विनोद संघवी, कमलेश पाण्डेय,  विजयसिंह रघुवंशी, भरत गुप्ता, राजेश घोटीकर, रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने का आह्वान किया।