हादसा : स्लाइड से तेजी से पानी में छलांग लगाने के बाद वह बाहर ही नहीं आया अयान

हादसा : स्लाइड से तेजी से पानी में छलांग लगाने के बाद वह बाहर ही नहीं आया अयान

भीड़ के बावजूद भी नहीं बचा पाए मौजूद लोग

⚫ डूबने से हो गई मौत

⚫ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे सभी

हरमुद्दा
भोपाल, 31 मई। मध्य प्रदेश की राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र के वेकेशन विला फार्म हाउस में पार्टी करने के दौरान एक युवक स्वीमिंग पूल में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक शादी समारोह में दोस्तों के साथ शामिल होने गया था। दोस्त उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बचा नहीं पाए। गुनगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय अयान अहमद कबीटपुरा का रहने वाला था। वह दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने हर्राखेड़ा स्थित वेकेशन विला फार्म हाउस में गया था। दिन भर शादी समारोह में लगे रहने के बाद वह दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए चला गया। नहाते समय गहरे पाने में जाने के बाद वह ऊपर नहीं आया। जब अयान पूल में डूबा को वहां दर्जन भर लोग मौजूद थे। अचानक एक युवक ने देखा कि अयान डूब रहा है। उसके बाद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला और उल्टा लिटाकर पेट से पानी निकालने का प्रयास भी किया गया। इसके बाद उसे होश आया तो लोगों में आश जगी और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

पानी से निकलने के बाद कुछ बोल नहीं पाया

अयान के बहनोई शाहजेब ने पुलिस को बताया कि स्लाइड से तेजी से पानी में छलांग लगाने के बाद वह बाहर ही नहीं आया। कुछ देर तक तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद उसे बचाने की कवायद शुरू की, लेकिन तब तक देर हो गई थी।

एक बार होश में आया मगर बोल नहीं पाया

एक बार होश में आया, लेकिन कुछ बोल नहीं पाया। अयान अपने परिवार का इकलौता वारिश था। दो बहनों में बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। वह परिवार का खर्च चलाने के लिए स्वयं का ई-रिक्शा चलाता था।