स्टॉकहोम के हिंदू मंदिर में गीता ज्ञान यज्ञ 6 जून से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री के सान्निध्य में

स्टॉकहोम के हिंदू मंदिर में गीता ज्ञान यज्ञ 6 जून से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री के सान्निध्य में

⚫ हिंदू मंदिर सोसायटी एकेरवेगन के बैनर तले  आयोजन

⚫ समापन अवसर पर 8 जून रविवार को होगा विशाल भंडारा

⚫ जीवन को सार्थक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण बनाने का आह्वान

हरमुद्दा
सोलेंटुना (स्वीडन), 5 जून। हिंदू मंदिर सोसायटी के बैनर तले तीन दिवसीय श्री गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 जून से किया जाएगा। धर्म एवं संस्कृति के ज्ञाता अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री के सान्निध्य में महोत्सव मनाया जाएगा। उत्सव के तहत हर दिन आयोजन होंगे।

अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री

आयोजक हिंदू मंदिर सोसायटी एकेरवेगन 1, 191 40 सोलेंटुना, (स्वीडन) के पदाधिकारियों ने बताया कि योगेश्वर श्री कृष्ण की दिव्य कृपा से स्टॉकहोम के हिंदू मंदिर में तीन दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आध्यात्मिक कार्यक्रम में भारत में धर्म एवं संस्कृति के ज्ञाता अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री गीता ज्ञान की गंगा बहाएंगे। 

यह होगा महोत्सव के तहत

अयोजकों ने बताया कि 6 एवं 7 जून को दोनों दिन 16 से 17 बजे तक देव पूजन होगा। तत्पश्चात दोनों दिन 17 से 18 बजे गीता पाठ एवं कीर्तन होगा। 18 से 19 बजे तक गीता प्रवचन होंगे। आरती के बाद प्रसाद विरतण किया जाएगा। 

समापन अवसर पर होगा विशाल भंडारा

तीन दिवसीय उत्सव के समापन अवसर पर रविवार 8 जून को 10 से 11 बजे तक देव पूजन किया जाएगा। 11 से 12 बजे तक गीता पाठ एवं कीर्तन होंगे। 12 से 13 बजे तक गीता प्रवचन होंगे। फिर आरती होगी। तीन दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ महोत्सव के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तजन बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। 

जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान

आयोजकों ने स्वीडन में रहने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों को इस पवित्र प्रवचन में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण बनाने का आह्वान किया है।