सामाजिक सरोकार : अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखें होटल एवं लॉज संचालक

⚫ पुलिस एवं शहर के सभी होटल संचालकों के मध्य हुई चर्चा
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मई। आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने एवं शहर की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को होटल, लाज एवं सराय संचालको की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुलिस कार्य में सहयोग करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक हुई।
बैठक में दिए होटल संचालकों निर्देश
⚫ होटल में ठहरने वालो की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रोफार्मा में थाने भेजी जाना सुनिश्चित करेंगे।
⚫ बिना आईडी कार्ड के कमरा नहीं दिया जाए। आई डी कार्ड से व्यक्ति की पहचान सत्यापित करें।
⚫ ठहरे हुए व्यक्तियों में यदि कोई संदिग्ध हो तो उसकी सुचना पुलिस को दे।
⚫ नाबालिगों को तस्दीक उपरांत ही ठहरने दे।
⚫ अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
⚫ होटल परिसर में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, जिनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक संरक्षित रखी जाए।
⚫ होटल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
⚫ होटल को अपना रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा, जिससे पुलिस द्वारा आवश्यकता होने पर चेक किया जा सकेगा।
⚫ होटल में कोई भी अवैधानिक गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दी जाए।
यह थे बैठक में
बैठक में निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी स्टेशन रोड, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी डीडी नगर, उनि अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक एवं शहर के 50 होटल एवं लॉज संचालक शामिल हुए।