धर्म संस्कृति : षडयंत्रों को समझकर सनातन धर्म को सशक्त बनाना जरूरी
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र समिति तथा सर्व ब्राह्मण समाज रतलाम द्वारा त्रिवेणी तट पर स्थित आद्यगुरु श्री शंकराचार्य जी के मंदिर पर जयंती धूमधाम से मनाई।

⚫ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप जी महाराज ने कहा
⚫ श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र समिति तथा सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले मनाई गई आद्यगुरु श्री शंकराचार्य जयंती
⚫ अपने परिवार में सनातन संस्कृति को बनाए रखें : जोशी
हरमुद्दा
रतलाम, 3 मई। वर्तमान परिवेश में आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य जी का अनुसरण नितांत आवश्यक है। जब अन्य मत संप्रदायों के हमलों के कारण सनातन धर्म विलुप्त होने की कगार पर था, तब जगद्गुरू ने ही सनातन धर्म को पुनर्जीवित किया था। आज के दौर में भी सनातन धर्म पर विभिन्न तरीकों एवं षडयंत्रों द्वारा कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी परिस्थितियों में हमें भी उन षडयंत्रों को समझना चाहिए और उनसे निपटने के लिए जगद्गुरू के विचारों को समझना चाहिए। उनका अनुसरण कर सनातन धर्म को सशक्त बनाना चाहिए।
यह विचार अखंड ज्ञान आश्रम के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप जी महाराज ने व्यक्त किए। स्वामीजी श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र समिति तथा सर्व ब्राह्मण समाज रतलाम द्वारा त्रिवेणी तट पर स्थित आद्यगुरु श्री शंकराचार्य जी के मंदिर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
अज्ञान को दूर करने के लिए मठों की स्थापना
श्री त्रिवेणी तत्पर श्री शंकराचार्य मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के पंडित संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि जगद्गुरू ने मनुष्यों के अज्ञान को नष्ट करने के लिए चार मठों एवं दशनामी संप्रदायों की स्थापना की।
अपने परिवार में सनातन संस्कृति को बनाए रखें : जोशी
कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र जोशी ने कहा कि कम से कम हम अपने परिवार में हमारी सनातन संस्कृति को बनाए रखें और अन्य संस्कृति को अपने घर में न आने दें।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में पंडित रामचन्द्र शर्मा, लालचंद टांक, नवनीत सोनी, डॉ. राजेंद्र शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा, नरेंद्र जोशी, प्रवीण उपाध्याय, चेतन शर्मा, शैलेन्द्र तिवारी, रमेश व्यास, महेश जोशी, नर्मदा शंकर भट्ट, महेंद्र जायसवाल, कृष्णगोपाल आचार्य, डॉ. आई पी त्रिवेदी, डॉ. कमल तिवारी, रमेश पाठक, जगदीश उपाध्याय, आनंद व्यास, रविन्द्र जागेटिया, लक्ष्मण पाठक, जितेंद्र भट्ट, सुरेश जोशी, कपूर सोनी, प्रकाश लोखंडे, सतीश राठौड़, श्रीमती तारा सोनी, राखी व्यास, उर्मिला जोशी, हेमा निरंजनी, भावना जोशी सहित बढ़ी संख्या में सनातन समाज के लोग उपस्थित थे। संचालन बृजेंद्र मेहता ने किया। आभार पुष्पेन्द्र जोशी ने माना।