कला सरोकार : क्या कहना है, कब कहना है, कैसे कहना है और कितना कहना है यदि आपने यह सीख लिया तो आप बन जाएंगे सर्वश्रेष्ठ

कला सरोकार : क्या कहना है, कब कहना है, कैसे कहना है और कितना कहना है यदि आपने यह सीख लिया तो आप  बन जाएंगे सर्वश्रेष्ठ

एनसीसी कर्नल संदीप अहलावत ने छात्रों से कहा

⚫ सांदीपनि विद्यालय विनोबा स्कूल में तीन दिवसीय पत्रकारिता समर कैंप का समापन 

हरमुद्दा
रतलाम, 6 जून। सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित गुरुकुलम ऑफ जर्नलिज्म के तहत सांदीपनी विद्यालय विनोबा रतलाम स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। यह कैंप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

यह जानकारी देते हुए सांदीपनि विद्यालय सीएम राइज विनोबा के उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया अंतिम दिन, एनसीसी कर्नल संदीप अहलावत ने छात्रों के साथ बॉडी लैंग्वेज, संवाद कौशल और अनुशासन के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “क्या कहना है, कब कहना है, और कैसे कहना है, यदि आपने यह सीख लिया तो आप सर्वश्रेष्ठ बन जाएंगे।” उनके सत्र ने छात्रों को प्रभावी संचार और अनुशासित जीवन की प्रेरणा दी। कैंप में मीडिया,  थिएटर और फिल्मी क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों ने सत्र लिए नीरज शुक्ला ने डिजिटल पत्रकारिता और वेबसाइट प्रबंधन पर जानकारी दी, जबकि इंदौर के अमन व्यास ने नागरिक पत्रकारिता के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने और मीडिया से संबंधित अपने सवालों के जवाब प्राप्त करने का अवसर मिला।

नवीनतम कौशलों से परिचित कराना कैंप का उद्देश्य

सक्षम संस्था की संस्थापक अर्चना शर्मा ने कहा कैंप का उद्देश्य युवा छात्रों को पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग और जनसंचार तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में नवीनतम कौशलों से परिचित कराना है। इसमे आयोजन तकनीकी ज्ञान के साथ छात्रों को रचनात्मकता विचारों को व्यक्त करने, इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वीडियो प्रोडक्शन, और पॉडकास्टिंग आदि के बारे में भी  विद्यार्थियों को बताया गया।

सोशल मीडिया मैं करियर के लिए भी अवसर

लेखिका एवं पत्रकार वैदेही कोठारी ने सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि यह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें करियर और जागरूकता के कई अवसर भी हैं।

40 विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण

सांदीपनि विद्यालय विनोबा के कैरियर प्रभारी मंजुलिका खरे और मनीषा चौधरी के अनुसार प्राचार्य संध्या वोरा के निर्देश पर विद्यार्थियों के पंजीयन का हुआ तथा तीनों दिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 40 प्रतिभागियों को नयी स्किल्स सिखाई। सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में सक्षम संचार की संस्थापक अर्चना शर्मा, एनसीसी कर्नल संदीप अहलावत, वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र राठौर और डॉ. प्रवीणा दवेसर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत किया गया।