कला सरोकार : थिएटर वर्कशॉप का तीन दिवसीय आयोजन 10 जून से
अभिनय, समूह में कार्य करने और पर्फार्मेंस डिवाइजिंग की मूलभूत बातों को सीख सकें। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को परफॉर्मेंस क्रिएशन और सामूहिक कहानी कहने की व्यावहारिक समझ प्रदान करेगी।

⚫ एन.एस.डी कलाकार सिखाएंगे एक्टिंग के गुर
हरमुद्दा
रतलाम, 13 मई। युवा कलाकारों को थिएटर एक्टिविटी से जोड़ने के लिए टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा तीन दिवसीय थिएटर मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन 10 से 12 जून तक रतलाम में किया जा रहा है। इसमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एन एस डी) पास आउट और टैगोर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निर्देशक अविजीत सोलंकी अभिनय कला से युवाओं को परिचित करवाएंगे।
कार्यशाला संयोजक टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सहनिर्देशक विक्रांत भट्ट ने बताया कि यह कार्यशाला 16 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए है । कार्यशाला पूरी तरह निःशुल्क है। कार्यशाला में शामिल होने के लिए इच्छुक कलाकारों को अपना पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन करवाए गए कलाकारों को इस वर्कशॉप में शामिल किया जाएगा। पंजीयन संबंधित जानकारी नंबर 91117 99499 पर ली जा सकती है।
परिचयात्मक कार्यशाला
उन्होंने बताया कि यह एक परिचयात्मक कार्यशाला है , जिसे युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे अभिनय, समूह में कार्य करने और पर्फार्मेंस डिवाइजिंग की मूलभूत बातों को सीख सकें। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को परफॉर्मेंस क्रिएशन और सामूहिक कहानी कहने की व्यावहारिक समझ प्रदान करेगी। उन्होंने शहर के युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस कार्यशाला में भाग लेकर अपनी एक्टिंग के शौक को और आगे बढ़ाएं।