साहित्य सरोकार : शशि भोगलेकर की रचनाओं का पाठ 8 जून को

⚫ जनवादी लेखक संघ की 'एक रचनाकार का रचना संसार ' श्रृंखला
हरमुद्दा
रतलाम, 7 जून।जनवादी लेखक संघ रतलाम की 'एक रचनाकार का रचना संसार' श्रृंखला के अंतर्गत तीसरी कड़ी में 8 जून को प्रातः 11 बजे भगतसिंह पुस्तकालय शहर सराय रतलाम पर शहर के सुप्रसिद्ध कवि रहे शशि भोगलेकर की रचनाओं का पाठ शहर के रचनाप्रेमी करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जनवादी लेखक संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्धीक़ रतलामी ने बताया कि स्व. भोगलेकर रतलाम के प्रमुख रचनाकार रहे । जिनकी 14 पुस्तकें प्रकाशित हुईं और देशभर की पत्रिकाओं में जिनकी रचनाओं को स्थान मिलता रहा । उनकी रचनाओं की प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें याद किया जाएगा तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने सुधिजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।