पुलिस कार्रवाई : चार लाख की कर और 99 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

⚫ सफेद कार में थी 40000 से अधिक की शराब
⚫ एक आरोपी भाई फरार
⚫ आरोपी भाइयों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 25 अप्रैल। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच में सफेद कर से 99 लीटर शराब जब तक की है इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वही आरोपी का एक भाई फरार हो गया है जब तक की गई शराब की कीमत 40000 से अधिक है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी नामली पतिराम डावरे के नेतृत्व में कार्रवाई की। मुखबीर की सूचना पर सफेद कर से मिली 40000 से अधिक की शराब मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिखेडी का राहुलसिह पिता ईश्वरसिह राठौर एवं उसका भाई लाखनसिंह पिता ईश्वरसिह राठौर एक सफेद रंग की कार में अधिक मात्रा में अवैध शराब है।
शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस पहुंची तो कार में क्लिनर साईड बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर कार का दरवाजा खोलकर पास में झाडियों से होता हुआ भाग गया एवं ड्राइवर सीट पर बैठे राहुलसिंह पिता ईश्वरसिह राठौर को पकड़ लिया। आरोपी राहुलसिंह राठौर व उसके भाई लाखनसिंह राठौर का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया। आरोपी राहुलसिंह राठौर के कब्जे से एक सफेद रंग की कार क्रमांक MP-07-CE-5400 कीमत 4 लाख रुपए व 40 हजार 860 रुपए की शराब जब्त की। आरोपी राहुलसिंह राठौर व लाखनसिंह राठौर के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।