लगाई फांसी : अविवाहित नर्स मिली फांसी के फंदे पर लटकी हुई

⚫ जिस घर में लगाया फंदा वह पड़ोसी का घर
⚫ दोस्त के घर के कुत्तों को सुबह जाती थी खाना देने
⚫ सीसीटीवी में देखा तो पता चला दोस्त को, दी पुलिस को सूचना
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जून। नर्स का कार्य करने वाली अविवाहित महिला परिचित के घर पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। दोस्त ने जब मोबाइल पर सीसीटीवी को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पिता का कहना है की बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगासागर कॉलोनी में रहने वाली निकिता (33) पिता सवसिंह खपेड़ अपने घर के पास दोस्त के घर दोस्त को सुबह फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई।
दाहोद गुजरात की थी रहने वाली निकिता
निकिता नर्स का काम करने के साथ ही नर्सिंग में एमएससी कर रही थी। मूल रूप से वह गुजरात के दाहोद की रहने वाली है। वह अपने दोस्त राहुल धनगर के पड़ोस के मकान पर हर दिन सुबह श्वान को खाना देने जाती थी। राहुल धनगर के दो मकान हैं एक गंगासागर में दूसरा लाल बाग में। राहुल लाल बाग में रहता है। गंगासागर मकान पर उसने सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं सुबह जब उसने मोबाइल में देखा तो घटना पता चली, तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती
घटना की सूचना के बाद पिता सवसिंह खपेड़ आए उन्होंने बताया कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। वह निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करते हुए ही नर्सिंग में एमएससी कर रही थी। वह बेटी से मिलने हर माह आते थे। बेटी के दोस्त के होने के बारे में जानकारी नहीं है। कभी उसने बताया नहीं।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। महिला ने आत्महत्या की है अथवा कुछ और हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगा।