पुलिस कार्रवाई : रतलाम की सड़कों पर शांति भंग कर हंगामा करने वाले 6 युवकों को भेजा जेल

⚫ रात्रि चेकिंग में पूछताछ के दौरान मचाया हंगामा
⚫ बिना वजह घूम रहे थे सड़कों पर आधी रात को
हरमुद्दा
रतलाम, 12 जून। रात में बिना वजह घूम रहे युवाओं से जब रोक कर पूछा तो उन्होंने हंगामा किया। शांति भंग करने के आरोप में 6 युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में रात्रि कालीन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहा है। अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले संदिग्धों की चेकिंग कर समझाइश भी दी जा रही है।
सभी बदमाशों पर हुई कार्रवाई
गत रात्रि में दो बत्ती चौराहा पर रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने पर कुछ युवकों को पुलिस द्वारा रोकने टोकने पर हंगामा किया। शांति भंग करने वाले 06 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इन सभी को भेजा गया जेल
⚫ ऋतिक पिता सुनील खरे (25) निवासी 73 सिध्दार्थ नगर, रतलाम
⚫ अमन उर्फ बाबा पिता कमलेश राजोरिया (22) निवासी 09 वेदव्यास कालोनी, रतलाम
⚫ यश पिता संजु खरे (24) निवासी 47 नयापुरा, रतलाम
⚫ सुधीर पिता गोपाल कल्याणे (26) निवासी 09 वेदव्यास कालोनी रतलाम
⚫ समीर पिता अब्दुल रशीद कुरैशी (25) निवासी 367 जनता नगर अलकापुरी, रतलाम
⚫ गर्वित पिता शेखर धारवा (25) निवासी 136 राजस्व कालोनी, रिलायंस पेट्रोल पम्प की गली, रतलाम।