राजा रघुवंशी हत्याकांड : हवाला कनेक्शन आया सामने, मौसी के लड़के जितेंद्र रघुवंशी का भी नाम

राजा रघुवंशी हत्याकांड : हवाला कनेक्शन आया सामने, मौसी के लड़के जितेंद्र रघुवंशी का भी नाम

जितेंद्र के खातों से हुआ लाखों का लेनदेन

⚫ हवाला कारोबार की बात भी आ रही है सामने

⚫ अब बदलती दिख रही है जांच की दिशा

हरमुद्दा
इंदौर, 12 जून। शादी के कुछ दिन बाद ही अपने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने वाली सोनम के साथियों के बारे में और खुलासा हुआ है। एक नया नाम जितेंद्र रघुवंशी का सामने आया है जिसके खातों से लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है। हवाला कारोबार की भी बात सामने आई है। इसके मद्देनजर अब जांच की दिशा भी बदलता नजर आ रही है। पुलिस को अब जितेंद्र की तलाश है। 

पत्नी सोनम का हुए शिकार राजा रघुवंशी


उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल अब तक सिर्फ पांच नाम थे, जोकि सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनंद थे, लेकिन अब इस केस में एक और चेहरा सामने आया है। जितेंद्र रघुवंशी के नाम ने इस केस को और भी उलझा दिया है। हवाला की बात भी सामने आ रही है। 

हत्याकांड में हवाला कनेक्शन

जितेंद्र रघुवंशी का कनेक्शन सीधे सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा से है। कहा जा रहा है कि दोनों मिलकर हवाले का धंधा चलाते थे और यही नहीं पुलिस को जितेंद्र के नाम पर चार बैंक अकाउंट मिले हैं। देवास के रहने वाले जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर ये सभी करंट अकाउंट है, जिनमें लाखों का लेन-देन हुआ है। अब जांच की दिशा बदलती दिख रही है। 

पुलिस को शक हवाला रूट में बड़ा ट्रांसफर

खुलासा ये भी हुआ है कि सोनम के सारे फाइनेंशियल कामकाज की कमान राज कुशवाहा के हाथ में थी। पैसों का लेन-देन, ट्रांजैक्शन, सब कुछ वही संभालता था। पुलिस को शक है कि इन्हीं पैसों के जरिए हवाला रूट से कुछ बड़ा ट्रांसफर हुआ है। इसके पीछे जितेंद्र रघुवंशी का हाथ हो सकता है। जितेंद्र रघुवंशी सोनम की मौसी का लड़का है। 

अब है सवालों का मकड़जाल

अब बात यह सामने आ रही है कि क्या सोनम अपने प्रेमी के जरिए हवाला का कारोबार भी चलाती थी? क्या जितेंद्र इस पूरे खेल का असली मास्टरमाइंड है? यह भी पता चला है कि सोनम के बिजनेस से निकाले गए पैसों में से राज ने 50 हजार रुपए अपने दोस्तों को दिए थे। यही तीनों शिलॉग में जाकर राजा की हत्या के बाद सामने आए। पुलिस का अब पूरा ध्यान जितेंद्र रघुवंशी की तलाश पर है।