प्यार, इश्क, मोहब्बत : भतीजे पर आया चाची का दिल, मंदिर में की शादी, नहीं कोई मलाल

प्यार, इश्क, मोहब्बत : भतीजे पर आया चाची का दिल, मंदिर में की शादी, नहीं कोई मलाल

4 साल पहले हुई विशाल से शादी

⚫ अब बेटी रहेगी बायोलॉजिकल फादर के पास

⚫ चाची और भतीजे में चल रहा था प्रेम प्रसंग 1 साल से

⚫ नहीं अपनाऊंगा मैं अब उसे

हरमुद्दा
जमुई, 26 जून। बिहार के जमुई जिले में प्यार, इश्क, मोहब्बत का नया स्वरूप देखने को मिला है। 3 वर्ष की बेटी की मां ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे से मंदिर में शादी कर ली। इस बात का इनको कोई मलाल नहीं है। भतीजे से शादी रचाने वाली मां का कहना है कि मेरी बेटी बायोलॉजिकल फादर के पास रहेगी। पूर्व पति विशाल का कहना है कि अब उसे नहीं अपनाऊंगा।  

शादी के दौरान सचिन और आयुषी

मूल रूप से पटना की रहने वाली 24 वर्षीय आयुषी कुमारी अभी  जमुई सदर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में रहती है। कुछ साल पहले आयुषी की शादी विशाल कुमार दुबे से हुई थी। दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है।

बदल गई रिश्तो की मर्यादा

विशाल का सगा भतीजा सचिन दुबे उसी के घर के पास में रहता था। आयुषी की जिंदगी में सचिन कुछ इस तरह आया कि रिश्तों की मर्यादा ही बदल गई। सचिन का अक्सर अपने चाचा के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान आयुषी और सचिन के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मोबाइल कॉल और चैटिंग में बदल गई, और फिर दिल की बातों तक पहुंच गई।

रिश्तों को कर दिया इस तरह मजबूत

इस प्रेम कहानी की शुरुआत मोबाइल फोन से हुई। पड़ोस में रहने के कारण जब आमने-सामने मिलना थोड़ा मुश्किल हुआ, तब दोनों ने फोन पर ही अपने दिल की बात कहनी शुरू कर दी। एक साल तक चली बातचीत ने दोनों के रिश्ते को इस कदर मजबूत कर दिया कि अब आयुषी अपने पति के घर को बोझ समझने लगी। 

पति विशाल का घर नहीं, सचिन का चाहिए था साथ

जब पति विशाल को इन बातों की भनक लगी तो उसने विरोध किया। कई बार घर में झगड़ा भी हुआ, समझाने-बुझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन आयुषी अब अपना मन बना चुकी थी। उसेपति विशाल का घर नहीं, सचिन का साथ चाहिए था।

मंदिर में चाची-भतीजे ने रचाई शादी

हालात बिगड़ते देख मामला थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया। विशाल ने पुलिस में शिकायत दी और बाद में तलाक की अर्जी भी डाल दी, लेकिन इससे पहले ही कहानी में नया मोड़ आ गया। आयुषी अपने प्रेमी भतीजे सचिन के साथ घर से भाग गई। पांच दिन तक गायब रहने के बाद दोनों वापस गांव लौटे और गांव के ही मंदिर में शादी कर ली। मंदिर में सचिन ने विधिवत रूप से आयुषी की मांग में सिंदूर भरा और शादी की रस्में पूरी कीं।

शादी के बाद खुश है आयुषी

शादी के बाद आयुषी ने अपना पक्ष बेबाकी से रखा। बोली- प्यार तो कभी भी हो सकता है। सचिन ही मेरा सच्चा साथी है। मेरा पति मुझे प्रताड़ित करता था, इसलिए मैंने यह कदम उठाया। मेरी बेटी बायोलॉजिकल फादर के पास रहेगी। मैं अब सचिन के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

पहले का रिश्ता छूट गया पीछे, अब नया रिश्ता

सचिन ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। एक साल से प्रेम संबंध था, इसलिए शादी की। जो भी रिश्ता पहले था, अब वो सब पीछे छूट चुका है। अब हम दोनों पति-पत्नी हैं और बहुत खुश हैं।

पति विशाल का कहना- अब नहीं अपनाऊंगा 

पूर्व पति विशाल दुबे

आयुषी के पहले पति विशाल कुमार दूबे इस पूरी घटना से बेहद आहत हैं। उनका कहना है कि मैंने इस रिश्ते का विरोध किया था, पुलिस से शिकायत भी की। फिर तलाक की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन पत्नी ने भागकर शादी कर ली। अब वह जहां चाहे रहे, मैं उसे दोबारा कभी नहीं अपनाऊंगा।