सर्वधर्म संभाव के संवाहक और राष्ट्रीय कवि प्रो अजहर हाशमी को पद्म पुरस्कार से किया जाए सम्मानित, मध्य प्रदेश सरकार भी करें सिफारिश

सर्वधर्म संभाव के संवाहक और राष्ट्रीय कवि प्रो अजहर हाशमी को पद्म पुरस्कार से किया जाए सम्मानित, मध्य प्रदेश सरकार भी करें सिफारिश

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने की भारत सरकार से मांग

⚫ प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जून। मध्य प्रदेश के पूर्व पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रतनपुरी के रत्न प्रो. अज़हर हाशमी जी गहन अध्येता, लेखक, चिंतक अद्भुत रचनाकार के साथ साहित्य जगत के दैदीप्यमान नक्षत्र थे। सर्वधर्म संभाव के संवाहक और राष्ट्रीय कवि प्रो अजहर हाशमी के निधन से साहित्य जगत के एक युग का अंत हो गया। जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है।

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी

पूर्व गृह मंत्री श्री कोठारी ने भारत सरकार से यह मांग की है कि प्रो. हाशमी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाने पर विचार किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की है।

धर्म, जाति, सामाजिक सीमाओं से खुद को रखा परे

श्री कोठारी ने कहा कि प्रो. हाशमी की रचनाओं को देश में सम्मान प्रदान किया। दिल्ली के लाल किले से अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर हमारे शहर का मान बढ़ाया था। सभी धर्मों  के सिद्धांत एवं उसके मर्म को गहनता से समझना, ये उनके जैसे बिरले व्यक्तिव्य के लिए ही संभव था। प्रो. हाशमी ऐसे रचनाकार रहे जिन्होंने धर्म, जाति, सामाजिक सीमाओं से खुद को परे रखा। उनका निधन देश व साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। 

प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पूर्व गृह मंत्री श्री कोठारी ने भारत सरकार से यह मांग की है कि प्रो अजहर हाशमी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाने पर विचार किया जाए। मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख कर यह मांग की कि साहित्य जगत के अनमोल रत्न, और सामाजिक एकता के प्रतीक, लेखक, चिंतक और रचनाकार की एक प्रतिमा रतलाम शहर में स्थापित की जाए। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी भारत सरकार को सिफारिश की जाए कि प्रो. हाशमी को पदम् पुरस्कार दिया जाए