पुलिस को सफलता : अपहरण और महिला के साथ दो बार सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

⚫ लूट की सामग्री आरोपियों के कब्जे से जब्त
⚫ दो आरोपी की तलाश
हरमुद्दा
मैहर, 26 जून। पुलिस ने अपहरण और सामूहिक बलात्कार का खुलासा कर दिया है। साथ ही इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक नाबालिग बालक को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो, दो बाइक, मोबाइल फोन और सोने के जेवर बरामद किए हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। दो आरोपी की पुलिस को तलाश है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव से अरविंद लोनी उर्फ कान्हा का कुछ अज्ञात लोगों ने स्कॉर्पियो में अपहरण कर लिया था। गांववालों ने एक आरोपी अमित कुशवाहा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस की टीमें बनाकर खोजबीन शुरू की गई थी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने अरविंद को सुरक्षित छुड़ा लिया।
पूछताछ में सामने आया गैंगरेप का मामला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 8 दिन पहले वह अपने साथी अजय उर्फ कल्लू और एक महिला के साथ जंगल की ओर गया था। ग्राम धौसड़ा के पास कुछ लोगों ने उन्हें लूट लिया और महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया गया और ब्लैकमेल किया। इसी वीडियो को वापस लेने के लिए ही अरविंद को जबरन ले गए। महिला ने भी ताला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया।
इनको किया गिरफ्तार
अपहरण के मामले में पुष्पेंद्र कुशवाहा ,बलराम यादव उर्फ जैकी, अमित कुशवाहा, विष्णु उर्फ बंटी कुशवाहा, ललन उर्फ खेलन उर्फ अखिलेश कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा, डीग्णु कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगरेप केस में अरविंद लोनी उर्फ कान्हा, मंगेश लोनी, एक नाबालिक बालक भी शामिल है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
सभी को भेजा जेल, दो की तलाश
एसपी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने बेहद तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। पीड़िता की शिकायत और पूछताछ से पूरी सच्चाई सामने आई है। आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। अब तक की कार्रवाई में 11 आरोपी गिरफ्तार किया है। लूटी गई स्कॉर्पियो, 2 बाइक, मोबाइल और जेवर बरामद, साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई।