सामाजिक सरोकार : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रतलाम ब्रांच का सम्मान

⚫ रक्तदान शिविर, गौशाला में गो सेवा, नेत्रदान में की सहभागिता
⚫ सेवा कार्य में सहयोग की सीख बचपन से मिली संस्कारों में : काकानी
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जुलाई। रतलाम ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा रक्तदान शिविर, गौशाला मे गो सेवा , नेत्रदान में सहभागिता व अन्य सामाजिक कार्यों को देखते हुए काकाणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रतलाम ब्रांच का सम्मान किया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी एवं सचिव गोविंद काकानी द्वारा सी ए डे पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में ब्रांच के अध्यक्ष मोहित श्रीमाल एवं सचिव शगुन बड़जात्या का शाल श्रीफल एवं प्रतीक शील्ड द्वारा स्वागत किया।
सेवा कार्य में सहयोग के लिए किया इनका भी सम्मान
इसके साथ ही फाउंडेशन सदस्य गोपाल काकानी चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा कोषाध्यक्ष दीपेश जैन, उपाध्यक्ष आकाश मित्तल ,सीकासा अध्यक्ष पराग जैन, कमेटी सदस्य यश जैन, वरिष्ठ सीए कृष्णगोपाल अग्रवाल, संदीप मूणत, दीपेंद्र चोपड़ा, प्रणिता जैन, अनूप कोठारी, नवीन पोखरना, मनीष गुगलिया इत्यादि का सेवा कार्यों में सहयोग करने पर हार पहना कर स्वागत किया।
सेवा कार्य में सहयोग की सीख बचपन से मिली संस्कारों में
फाउंडेशन अध्यक्ष माधव काकानी ने कहा कि पूज्य पिताजी स्वर्गीय प्रहलाद दास काकानी (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) द्वारा परिवार को संस्कारों में सदैव सेवा कार्यों में सहयोग करने की बचपन से सीख दी, उसी के फल स्वरूप फाउंडेशन के माध्यम से समाजसेवियों की मदद से निरंतर कार्य किया जा रहे हैं एवं अन्य संस्थाओं से प्रेरणा लेकर उनको भी सम्मानित करने का पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से संभव हो रहा है।
सभी उपस्थित सदस्यों और परिवारों ने आगे भी सभी कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाने का आश्वासन दिया।
साल भर की गतिविधियों को देखकर करते हैं सम्मानित
सचिव गोविंद काकानी ने कहा कि साल भर संस्थाओं की गतिविधि देखकर उन्हें सम्मानित करने से उनके कार्य में ऊर्जा बढ़ जाती है। इसी दृष्टिकोण को देखकर आज यह संस्था को सम्मानित कर प्रसन्नता हो रही है।
पदाधिकारी ने माना आभार
अध्यक्ष मोहित श्रीमाल एवं सचिव शगुन बड़जात्या ने प्रोत्साहन देने एवं स्वागत करने पर काकाणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट परिवार के सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।