दर्दनाक हादसा : तेज रफ़्तार बस ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

⚫ बहन बहनोई से मिलने जा रहे थे भाई बहन
⚫ भाई गंभीर घायल
⚫ पुलिस करेगी बस के कागजात चेक
हरमुद्दा
भोपाल, 20 मई। तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक और युवती की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक युति बहन और बहनोई से मिलने जा रही थी कर में युवती का भाई भी था, जो गंभीर घायल है। निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बस के कागजात चेक कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली 25 वर्षीय अश्विनी बागड़ी पचमढ़ी की रहने वाली थी। वह अपने भाई नैतिक बागड़ी और ड्राइवर रोहन ठाकुर (22) के साथ पचमढ़ी से बैरसिया अपनी बहन से मिलने के लिए आ रही थी। अश्विनी की बड़ी बहन नेहा रत्नाकर और बहनोई सचिन रत्नाकर बैरसिया के होलीपुरा में रहते हैं। सुबह करीब 11 बजे उनकी कार बैरसिया रोड स्थित नरेला पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी बैरसिया से भोपाल की तरफ जा रही तेज रफ्तार नेशनल ट्रैवल्स की बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी।
परीक्षण के उपरांत 2 को कर दिया मृत घोषित
इस हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अश्विनी बागड़ी और कार चालक रोहन ठाकुर को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अश्विनी के भाई नैतिक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
हादसा इतना भयानक था कि कार के सामने वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार बस का क्लीनर साइड का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस जब्त कर ली है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इस हादसे में बस में सवार दो लोगों को भी चोट आई है। पुलिस बस के कागजात चैक करेगी। जिस बस ने आर्टिगा कार को टक्कर मारी है, उसकी हालत काफी खस्ताहाल दिखाई दे रही है।