कार्रवाई : जल गंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव निलंबित

कार्रवाई : जल गंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित

हरमुद्दा
नीमच, 6 जून। जल गंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्‍णव द्वारा जनपद पंचायत मनासा अंतर्गत दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार,  जनपद क्षेत्र मनासा की ग्राम पंचायत मौकड़ी के पंचायत सचिव शंकरसिंह चन्‍द्रावत एवं ग्राम पंचायत कुंडलिया के सचिव रामकिशन मालवीय जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब एवं कुआ रिचार्ज कार्य का चयन करने के उपरांत भी उक्‍त कार्य नही करवाने और कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला पंचायत सीईओ वैष्‍णव द्वारा पंचायत सचिव चन्‍द्रावत व मालवीय को निलंबित कर दिया गया है।

मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता

निलंबन काल में उक्‍त दोनो पंचायत सचिवों का मुख्‍यालय जनपद पंचायत कार्यालय मनासा रहेगा और इन्‍हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।